Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप लगाया है लेकिन भारत के साथ अच्छे संबंधों की बात भी कही। उन्होंने 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है।
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत और चीन सहित कई देशों द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ को अनुचित बताते हुए 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका भी उन देशों से आयात पर उतना ही शुल्क लगाएगा जितना बाकी देश अमेरिकी निर्यात पर लगाते हैं। अब इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में Breitbart News को दिए एक इंटरव्यू में अमेरिका और भारत के संबंधों पर चर्चा की। जब उनसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई शिखर वार्ता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि भारत के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने अमेरिका पर अत्यधिक टैरिफ लगा रखे हैं।
यह भी पढ़ें: कहीं औरत के जिस्म पर तो कहीं आंख में पट्टी बांध खिलाते हैं खाना, दुनिया के 10 अजीबोगरीब रेस्टोरेंट
ट्रंप ने कहा, "भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन मेरी एकमात्र समस्या यह है कि भारत दुनिया के सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।" उन्होंने आगे जोड़ा, "मुझे लगता है कि वे जल्द ही इन टैरिफ को काफी हद तक कम करेंगे, लेकिन 2 अप्रैल से हम भी उन पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे, जितना वे हम पर लगाते हैं।"