अमेरिका का VISA वार! Trump ने भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर क्यों लगाया BAN

Published : May 20, 2025, 08:57 PM IST
Donald trump

सार

अमेरिका ने कुछ भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर वीज़ा प्रतिबंध लगा दिया है। अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देने के आरोप में एजेंसियों के मालिकों और वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ज़रूरी है।

US imposes Visa Restrictions on Indian Travel Agencies: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है। ट्रंप प्रशासन ने भारत की कुछ ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, CEO और सीनियर अफसरों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी सरकार का कहना है कि इन एजेंसियों ने जानबूझकर अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देने का काम किया है।

अवैध इमिग्रेशन और मानव तस्करी से जुड़े लोगों की हो रही पहचान

अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, हमारी एम्बेसी और वाणिज्यिक दूतावास हर दिन अवैध रूप से होनेवाले इमिग्रेशन और मानव तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान कर रहा है। साथ ही उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जा रहा है। इसी के चलते हम भारत में ऑपरेट होनेवाली कुछ ट्रैवल एजेंसियों के ओनर और सीनियर अफसरों पर वीजा प्रतिबंध लागू कर रहे हैं, ताकि अवैध रूप से होनेवाली घुसपैठ और नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफआगे भी होगी कार्रवाई

अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि ये हमारे देश की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम ऐसी ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई करते रहेंगे। 'हमारी इमिग्रेशन पॉलिसी का मकसद न सिर्फ विदेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ को रोकना है, बल्कि इससे होनेवाले खतरों को लेकर आगाह करना भी है। हम उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे, जो हमारे कानूनों को तोड़ रहे हैं।

ग्लोबल लेवल पर लागू है BAN

अमेरिका की ओर से बताया गया है कि भारत की ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ ये वीजा बैन पॉलिसी ग्लोबल लेवल पर लागू है। हालांकि, अमेरिकी दूतावास की ओर से उन ट्रैवल एजेंसियों और लोगों के बारे में जानकारी देने से साफ मना कर दिया गया, जिनके खिलाफ वीजा बैन का एक्शन लिया गया है। अमेरिकी दूतावास के एक अफसर के मुताबिक, वीजा रिकॉर्ड की प्राइवेसी के चलते उन लोगों या ट्रैवल एजेंसियों की लिस्ट सार्वजनिक नहीं की जा सकती है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!