
Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद लगातार दावा कर रहे थे कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को बिना देर किए खत्म करा देंगे। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद वह लगातार रूसी राष्ट्रपति पुतिन के संपर्क में भी थे। उधर, वॉर को खत्म करने के लिए उन्होंने बातचीत भी विभिन्न स्तरों पर शुरू कर दी थी। लेकिन व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच उनकी तीखी बहस के बाद सबकुछ पटरी पर उतरता दिख रहा है। हालांकि, यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बाद ट्रंप ने अब रूस को ही चेतावनी दे डाली है। ट्रेप ने कहा कि अगर रूस ने जल्द सीजफायर नहीं किया तो बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने रूस को वार्निंग दी है कि अगर रूस जल्द से जल्द युद्धविराम (Ceasefire) और शांति समझौता (Peace Agreement) नहीं करता तो वह रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ (Large-Scale Banking Sanctions and Tariffs) लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
Trump ने Russia और Ukraine दोनों से बातचीत के टेबल पर आने की अपील करते हुए कहा: Russia इस समय युद्ध के मैदान में Ukraine पर जोरदार हमला कर रहा है। इसी वजह से मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध, आर्थिक प्रतिबंध (Sanctions) और टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा हूं, जब तक कि एक अंतिम शांति समझौता (Final Settlement Agreement on Peace) नहीं हो जाता।
Trump के इस बयान से Russia-Ukraine युद्ध (Russia-Ukraine War) को लेकर उनके रुख में बदलाव साफ नजर आ रहा है। कुछ दिन पहले ही उनकी Ukraine के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky से तकरार की खबरें सामने आई थीं लेकिन अब वह सीधे Russia पर दबाव बनाने की रणनीति अपना रहे हैं।
अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने 2022 में Ukraine युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक Russia पर 21,000 से ज्यादा प्रतिबंध (Sanctions on Russia) लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।