यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन से बाइडेन ने की नाम वापसी, कमला हैरिस होंगी प्रत्याशी

Published : Jul 22, 2024, 02:24 AM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 06:18 AM IST
Kamala Harris

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बाइडेन ने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है। बाइडेन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को प्रेसिडेंट प्रत्याशी के रूप में समर्थन का ऐलान भी कर दिया है।

US President election: यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रविवार को बड़ा बदलाव हुआ। प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने दूसरी बार चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अपनी प्रत्याशिता वापस लेने का ऐलान कर दिया है। प्रेसिडेंट बाइडेन ने अपनी सहयोगी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नए प्रत्याशी के रूप में स्वागत किया है। बाइडेन ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि देश और पार्टी के हित के लिए मैं चुनाव से बाहर हो रहा हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 28 जून को पारंपरिक प्रेसिडेंशियल डिबेट हुआ था। इस डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने यह मांग शुरू कर दी थी कि वह राष्ट्रपति चुनाव न लड़ें। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन से चुनाव न लड़ने को कहा था। हालांकि, बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर उनको अनफिट करार देते हैं या किसी बीमारी से ग्रसित कहते हैं तो वह चुनाव लड़ने से मना कर देंगे।

ट्रंप ने बाइडेन पर बोला हमला, कहा-फेक न्यूज से बने थे प्रेसिडेंट

बाइडेन के चुनावी रेस से हटने के बाद रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन कभी भी राष्ट्रपति पद के लायक नहीं थे। वे धोखेबाज हैं और सिर्फ फेक न्यूज की वजह से प्रेसिडेंट बनें।

डेमोक्रेट्स की नई उम्मीदवार कमला हैरिस

यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक कैंडिडेट बनाया गया है। प्रेसिडेंट बिडेन ने ट्वीट कर कहा: मैंने तय किया है कि मैं राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन स्वीकार नहीं करूंगा। अपनी सारी ऊर्जा राष्ट्रपति रहते हुए अपनी ड्यूटी करने में लगाऊंगा। 2020 में जब मुझे पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था तो मैंने पहला फैसला कमला हैरिस को वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चुनने के लिए लिया था। यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला रहा है। आज मैं कमला हैरिस को हमारी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पूरा समर्थन देना चाहता हूं। डेमोक्रेट्स- यह वक्त साथ मिलकर ट्रम्प को हराने का है।

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने के पहले पोर्न साइट देख रहा था किलर!

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम
ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी