यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन से बाइडेन ने की नाम वापसी, कमला हैरिस होंगी प्रत्याशी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बाइडेन ने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है। बाइडेन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को प्रेसिडेंट प्रत्याशी के रूप में समर्थन का ऐलान भी कर दिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 21, 2024 8:54 PM IST / Updated: Jul 22 2024, 06:18 AM IST

US President election: यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रविवार को बड़ा बदलाव हुआ। प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने दूसरी बार चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अपनी प्रत्याशिता वापस लेने का ऐलान कर दिया है। प्रेसिडेंट बाइडेन ने अपनी सहयोगी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नए प्रत्याशी के रूप में स्वागत किया है। बाइडेन ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि देश और पार्टी के हित के लिए मैं चुनाव से बाहर हो रहा हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 28 जून को पारंपरिक प्रेसिडेंशियल डिबेट हुआ था। इस डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने यह मांग शुरू कर दी थी कि वह राष्ट्रपति चुनाव न लड़ें। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन से चुनाव न लड़ने को कहा था। हालांकि, बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर उनको अनफिट करार देते हैं या किसी बीमारी से ग्रसित कहते हैं तो वह चुनाव लड़ने से मना कर देंगे।

Latest Videos

ट्रंप ने बाइडेन पर बोला हमला, कहा-फेक न्यूज से बने थे प्रेसिडेंट

बाइडेन के चुनावी रेस से हटने के बाद रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन कभी भी राष्ट्रपति पद के लायक नहीं थे। वे धोखेबाज हैं और सिर्फ फेक न्यूज की वजह से प्रेसिडेंट बनें।

डेमोक्रेट्स की नई उम्मीदवार कमला हैरिस

यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक कैंडिडेट बनाया गया है। प्रेसिडेंट बिडेन ने ट्वीट कर कहा: मैंने तय किया है कि मैं राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन स्वीकार नहीं करूंगा। अपनी सारी ऊर्जा राष्ट्रपति रहते हुए अपनी ड्यूटी करने में लगाऊंगा। 2020 में जब मुझे पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था तो मैंने पहला फैसला कमला हैरिस को वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चुनने के लिए लिया था। यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला रहा है। आज मैं कमला हैरिस को हमारी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पूरा समर्थन देना चाहता हूं। डेमोक्रेट्स- यह वक्त साथ मिलकर ट्रम्प को हराने का है।

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने के पहले पोर्न साइट देख रहा था किलर!

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज