US Election: वैंकूवर, वाशिंगटन में फूंक दिए गए बैलेट बॉक्स, देखें वीडियो

अमेरिकी चुनाव में वैंकूवर और पोर्टलैंड में बैलेट बॉक्स में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। सैकड़ों मतपत्र जलकर खाक हो गए, अधिकारी जांच में जुटे। एक बॉक्स में विस्फोटक भी मिला।

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को अधिकांश राज्यों में मतदान शुरू हो गया। इसके साथ ही वाशिंगटन के वैंकूवर और ओरेगन के पोर्टलैंड से बैलेट ड्रॉप बॉक्स में आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें दमकलकर्मियों को बैलेट ड्रॉप बॉक्स में लगी आग बुझाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। जले हुए बैलेट ड्रॉप बॉक्स की तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की गईं हैं।

 

 

 

 

नष्ट हो गए सैकड़ों मतपत्र, एक बॉक्स में मिला विस्फोटक

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आग लगाए जाने से सैकड़ों मतपत्र नष्ट हो गए। वाशिंगटन और ओरेगन राज्य के अधिकारी घटनाओं की जांच कर रहे हैं। ये घटनाएं सोमवार सुबह हुईं। पोर्टलैंड में अग्निशमन कर्मियों ने बैलट ड्रॉप बॉक्स में लगी आग को बुझाया। एक बॉक्स में विस्फोटक रखा गया था। मतपेटी के अंदर अग्नि शमन यंत्र होने से विस्फोटक से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। यह घटना मुल्टनोमा काउंटी में घटी। यहां के चुनाव निदेशक टिम स्कॉट ने कहा कि तीन मतपत्र को नुकसान हुआ है। जिन मतदाताओं के वोट बर्बाद हुए हैं उन्हें फिर से मतदान का मौका मिलेगा।

वैंकूवर में जिस बैलेट बॉक्स में आग लगाई गई उससे धुआं निकलता हुआ दिखा। इस बैलेट बॉक्स में लगे अग्नि शमन यंत्र ने काम नहीं किया। क्लार्क काउंटी के ऑडिटर ग्रेग किमसे ने बताया कि आग लगने से सैकड़ों मतपत्र नष्ट हो गए।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी सीमा पर सालभर में गिरफ्तार हुए 90 हजार भारतीय, जानें वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह