इजरायल को अमेरिका ने क्यों दिया अल्टीमेटम, बाइडेन ने कहा- गाजा को लेकर ये गलती मत करना

Published : Oct 16, 2023, 07:50 AM ISTUpdated : Oct 16, 2023, 10:44 AM IST
Joe Biden

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने इजरायल से कहा है कि वह फिर से गाजा पर कब्जा नहीं करे। यह बड़ी गलती होगी।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने इजरायल को चेताया है कि वह गाजा पर कब्जा नहीं करे। इस बीच सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में बाइडेन एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल की यात्रा कर सकते हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें आमंत्रित किया है।

इजरायली सेना गाजा पर जमीनी हमला करने के लिए तैयार है। इस बीच बाइडेन ने कहा है कि हमला करना तो ठीक, लेकिन कब्जा करना बड़ी गलती होगी। सात अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद अमेरिका ने इजरायल के साथ खड़े होने की बात की है। इजरायल की मदद के लिए अमेरिका ने अपने दो एयर क्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भेजे हैं। इसके साथ ही अमेरिका इजरायल को हथियारों की सप्लाई भी कर रहा है।

बाइडेन ने कहा- हमास नहीं करता सभी फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व

CBS को दिए इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा, "मैं सोचता हूं कि यह बड़ी गलती होगी। देखें, गाजा में क्या हो रहा है। मेरे विचार में हमास और हमास के कट्टरपंथी तत्व सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते। गाजा पर फिर से कब्जा करना इजरायल के लिए गलती होगी।" हालांकि, उन्होंने क्षेत्र से "चरमपंथियों को बाहर निकालने" की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडेन को इजरायल बुलाया

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जो बाइडेन को आमंत्रित किया है। बाइडेन प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति आने वाले दिनों में एकजुटता यात्रा पर इजरायल जा सकते हैं। अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह कब इजरायल की यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें- बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर दी चेतावनी- हमास सोच रहा इजरायल टूट जाएगा लेकिन हम हमास को तोड़ देंगे

हमास के हमले में इजरायल के 1300 लोगों की हुई है मौत

गौरतलब है कि सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। सिर्फ 20 मिनट में 5000 रॉकेट इजरायल पर दागे गए। इसके बाद हमास के सैकड़ों आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की और आम लोगों का कत्लेआम किया। इस हमले में इजरायल के 1300 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया है। इजरायल की सेना गाजा में जमीनी हमला करने को तैयार है।

यह भी पढ़ें- हम मरनेवाले हैं...प्लीज हेल्प! जानें फिलिस्तीनियों ने अब किससे लगाई मदद की गुहार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट