प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में कौन-कौन होगा शामिल, देखें लिस्ट

Published : Nov 07, 2024, 01:08 PM IST
Donald Trump

सार

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है और अपनी नई प्रशासनिक टीम की घोषणा कर दी है। कैनेडी जूनियर समेत कई बड़े नाम इस टीम में शामिल हैं।

Donald Trump new administration team: अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण होने जा रहा है। प्रेसिडेंट जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पॉवर ट्रांसफर पर चर्चा करने के लिए प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन के लिए नियुक्तियों को करीब-करीब पहले ही फाइनल कर चुके हैं। ट्रंप टीम में कोरोना वैक्सीन को लेकर विवादित बयान देने वाले कैनेडी जूनियर भी शामिल हैं जो स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप के एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेजरी सचिव के दावेदारों में अरबपति हेज फंड निवेशक जॉन पॉलसन और आर्थिक सलाहकार स्कॉट बेसेंट शामिल हैं।

जानिए कौन होगा स्टेट सेक्रेटरी और डिफेंस सेक्रेटरी?

जबकि स्टेट सेक्रेटरी के रूप में ट्रंप की टीम में सीनेटर मार्को रुबियो और राष्ट्रीय खुफिया के पूर्व कार्यवाहक निदेशक रिचर्ड ग्रेनेल के नामों में किसी एक को फाइनल किया जाएगा। नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम और विवेक रामास्वामी को भी नई कैबिनेट में जगह मिल सकती है। डिफेंस सेक्रेटरी, सीनेटर टॉम कॉटन को बनाया जा सकता है।

चीफ ऑफ स्टॉफ में शामिल होंगे यह लोग

डोनाल्ड ट्रंप की टीम में चीफ ऑफ स्टाफ का चयन भी काफी सोच समझ कर किया जा रहा है। माना जा रहा है कि चीफ ऑफ स्टॉफ में उनके अभियान सलाहकार सूसी विल्स, ब्रुक रोलिंस को शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे ट्रंप, अपनी टीम में गुथ फेथ वालों को ही रखना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी दी जा सकती है। कैनेडी जूनियर कोरोना काल में काफी विवादित रहे हैं।

राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद फिर जीते हैं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप 2016 में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को हराकर जीत हासिल की थी। लेकिन चार साल बाद फिर हुए चुनाव में वह हार गए थे। ट्रंप को जो बिडेन ने हराया था। इस चुनाव में ट्रंप पर कई आरोप भी लगे थे। 2024 में ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़े। इस बार उनके खिलाफ पहले जो बिडेन थे लेकिन उनकी स्थित खराब देखकर डेमोक्रेट ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बिडेन की जगह पर उतारा। हालांकि, शुरूआत बढ़त के बाद कमला हैरिस भी डोनाल्ड ट्रंप को खास चैलेंज नहीं दे सकीं। सामने आ रहे नतीजों के अनुसार, राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप 295 इलेक्टोरल वोट पाए हैं जबकि कमला हैरिस 226 पर ही सिमट गई हैं। ट्रंप, दूसरी बार अब राष्ट्रपति बनेंगे।

यह भी पढ़ें:

एक बार फिर 'ट्रंप सरकार', नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बताया भारत को सच्चा दोस्त

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?