अमेरिकी सैनिक ट्रेविस किंग को उत्तर कोरिया से निष्कासित किया जाएगा।
US-North Korea. अमेरिकी सैनिक ट्रेविस किंग को उत्तर कोरिया से निष्कासित किया जाएगा। उत्तर कोरिया ने जुलाई में एक दौरे के दौरान दक्षिण कोरिया से सीमा पार करने वाले अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग को निष्कासित करने के फैसले का ऐलान किया है।
जुलाई में पार की थी सीमा
रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी सैनिक ट्रेविस किंग ने बीते जुलाई में दक्षिण कोरिया का दौरा किया था। इसी दौरान किंग ने नार्थ कोरिया की सीमा पार की थी। नार्थ कोरिया की स्टेट मीडिया केसीएनए ने कहा कि अमेरिकी सैनिक ट्रेविस किंग ने अवैध तरीके से नार्थ कोरिया की सीमा को पार किया था, जिन्हें निष्कासित करने का फैसला किया गया है। केसीएनए ने कहा कि डीपीआरके के कानून के मुताबिक मामले की जांच की गई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
क्यों उत्तर कोरिया में घुसा अमेरिकी सैनिक
उत्तर कोरिया की स्टेट न्यूज एजेंसी ने बीते अगस्त में कहा था कि अमेरिकी सैनिक ट्रेविस किंग से पूछताछ की गई। तब किंग ने बताया कि वह अमेरिकी सेना के भीतर अमानवीय व्यवहार और नस्लीय भेदभाव के काफी आहत है। यही वजह थी कि वह उत्तर कोरिया में घुसा। एजेंसी के मुताबिक वह उत्तर कोरिया में शरण लेने के मकसद से सीमा पार की थी। ट्रेविस किंग के लिए उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि वह अमेरिकी समाज की असमानता से परेशान हो चुका है।
ट्रेविस किंग के लिए परेशान था अमेरिका
अमेरिकी सैनिक ट्रेविस किंग के नार्थ कोरियन पीपुल्स आर्मी की निगरानी में जाने के बाद से ही अमेरिका उसकी वापसी की कोशिशें कर रहा था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी कहा था कि सरकार किंग को वापस लाने के सारे प्रयास कर रही है। हमारी प्राथमिकता है कि ट्रेविस को जल्द से जल्द वापस लाया जाए। हालांकि अब उत्तर कोरिया ने किंग को निष्कासित करने का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ें
OMG! मगरमच्छ एक्सपर्ट ने 42 कुत्तों से किया रेप, बना रखा था टॉर्चर रूम-BBC से था नाता