पहलगाम हमले पर PAK पत्रकार ने पूछा सवाल, अमेरिकी प्रवक्ता ने तुरंत लगाई फटकार, देखें Video

Published : Apr 25, 2025, 10:18 AM IST
US  spokesperson Tammy Bruce

सार

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी पत्रकार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय से सवाल किया तो प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Pahalgam Terror Attack: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के कई देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा की और भारत के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है।

पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी प्रवक्ता ने दिया ये जवाब

इस बीच पहलगाम पर पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अमेरिकी प्रवक्ता टैमी ब्रूस से सवाल किया जिसे उन्होंने बड़े ही सधी हुई तरीके से टाल दिया। एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब पत्रकार ने जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव पर सवाल पूछा, तो टैमी ब्रूस ने जवाब देते हुए कहा, "मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करने जा रही हूं, और शायद हम किसी अन्य विषय पर चर्चा करें।"

 

 

डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी से की बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। ट्रंप ने पहलगाम में हुए इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत को दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में अमेरिका का पूरा समर्थन करेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप का आभार व्यक्त किया।

22 अप्रैल को भयावह हमले को दिया था अंजाम

22 अप्रैल को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में एक भयावह हमले को अंजाम दिया, जिसमें पर्यटकों सहित 26 निर्दोष लोग मारे गए। बैसरन को मिनी स्विट्जरलैं' के नाम से भी जाना जाता है। हमले के बाद बिहार के मधुबनी में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस नरसंहार में शामिल हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा उन्हें उन्हें ऐसी सजा देगा जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की होगी।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?