अमेरिका ने सीरिया में ईरानी ठिकानों पर किया हवाई हमला, लिया सैनिकों पर ड्रोन हमले का बदला

Published : Oct 27, 2023, 10:21 AM ISTUpdated : Oct 27, 2023, 10:23 AM IST
US strikes Iranian targets in Syria

सार

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई बढ़ती जा रही है। ईरान अपने समर्थित आतंकी संगठनों की मदद से इस जंग में हिस्सा ले रहा है और खुलकर लड़ाई में उतरने की धमकी दे रहा है। अमेरिका ने सीरिया में ईरानी ठिकानों पर बमबारी की है। 

तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच हो रही लड़ाई बढ़ती जा रही है। इराक और सीरिया में मौजूद अमेरिकी सेना पर ड्रोन से हमले हुए थे। इसके जवाब में अमेरिकी सेना ने गुरुवार रात को पूर्वी सीरिया में दो जगहों पर हवाई हमला किया है। दोनों ठिकाने ईरान के IRGC (Islamic Revolutionary Guard Corps) द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे।

पेंटागन ने कहा कि हमले का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया था। पेंटागन ने कहा कि वह अमेरिकी सैनिकों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। अमेरिका और अपने हितों की रक्षा करेगा। अगर ईरान के प्रतिनिधियों द्वारा हमले जारी रहे तो अमेरिका अतिरिक्त उपाय करेगा।"

इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ी बड़ी बातें

1- इजरायल हमास युद्ध में मरने वालों की संख्या करीब 8500 हो गई है। सात अक्टूबर को हमास के हमले में इजरायल में 1400 लोग मारे गए थे। इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे हमले में 7 हजार से अधिक लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

2- ईरान समर्थित समूह द इस्लामिक रेसिस्टेंस ने उत्तरी इराक में अमेरिकी सैनिकों के बेस पर दो आत्मघाती ड्रोनों से हमले किए थे। द इस्लामिक रेसिस्टेंस ने कहा कि उसने इरबिल शहर के हवाई अड्डे के पास "अमेरिकी कब्जे वाले अड्डे" पर दो ड्रोनों से हमला किया है।

3- पिछले सप्ताह भी इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर कई दर्जन हमले हुए थे। अधिकांश हमले का दावा द इस्लामिक रेसिस्टेंस ने किया था। उसने इसे हमास के साथ युद्ध में इजरायल को अमेरिकी समर्थन का जवाब कहा था।

4- संयुक्त राष्ट्र में ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल की जवाबी कार्रवाई बंद नहीं हुई तो अमेरिका इस आग से नहीं बचेगा।

5- शुक्रवार तड़के इजरायली सीमा के पास मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शहर में एक हॉस्पिटल पर मिसाइल हमला हुआ है। इसके चलते कम से कम छह लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- इजरायली हमले में बर्बाद हुए गाजा की लेटेस्ट सैटेलाइट इमेज बयां कर रही तबाही की कहानी

6- पेंटागन ने गुरुवार को कहा कि ईरान-संबद्ध समूहों द्वारा हमलों में वृद्धि के बीच लगभग 900 से अधिक अमेरिकी सैनिकों को मध्य पूर्व भेजा गया है। अमेरिका इस क्षेत्र में अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें- इजरायली सेना ने गाजा पर अटैक कर अपने ही बंधकों को मारा, हमास ने कहा-कम से कम 50 मारे गए

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच