13 साल के छात्र संग टीचर ने 4 साल बनाए संबंध, दिया बच्चे को जन्म, यूं खुली पोल

Published : Jan 18, 2025, 11:00 AM ISTUpdated : Jan 18, 2025, 11:02 AM IST
Laura Caron

सार

एक महिला टीचर ने अपने छात्र का चार साल तक यौन शोषण किया और उससे एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के चेहरे की समानता से टीचर का भेद खुला।

वर्ल्ड डेस्क। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार Laura Caron नाम की एक महिला टीचर को अपने छात्र का चार साल तक यौन शोषण करने के चलते गिरफ्तार किया गया है। कैरन छात्र से गर्भवती हुई थी और एक बच्चे को जन्म दिया।

छात्र के पिता ने नोटिस किया कि टीचर के बच्चे और उसके बेटे के चेहरे में बहुत समानता है। इसके बाद टीचर का भेद खुल गया। कैरन मिडिल टाउनशिप एलीमेंट्री स्कूल की पांचवीं क्लास की टीचर है। उसने 2016 से 2020 तक छात्र के साथ यौन संबंध बनाए।

2016 से 2020 के बीच टीचर के साथ रहा छात्र

छात्र का जन्म 2005 में हुआ था। उसके परिवार के लोग टीचर के करीबी थे। माता-पिता लड़के और उसके दो भाई-बहनों को कभी बार कैरन के घर पर रात बिताने के लिए भेज देते थे। छात्र 2016 से 2020 के बीच कैरन के साथ स्थायी रूप से रहा। इस दौरान टीचर ने छात्र का यौन शोषण किया। वह गर्भवती हुई। उसने 2019 में एक बच्चे को जन्म दिया। यौन शोषण शुरू होने के समय छात्र की उम्र 13 साल और टीचर की उम्र 28 साल थी।

टीचर के बच्चे के चेहरे ने खोल दी पोल

यह मामला तब प्रकाश में आया जब लड़के के पिता ने दिसंबर 2024 में एक फेसबुक पोस्ट में बच्चे और अपने बेटे के बीच एक अजीब समानता देखी। उन्होंने कैरन से इस बारे में पूछा तो सच्चाई सामने आ गई। लड़के की बहन ने बताया कि कैरन ने उसके भाई के साथ तब सोना शुरू किया जब वह 11 साल का था। लड़का अब लगभग 19-20 साल का है। जांचकर्ताओं को कैरन के साथ उसके यौन संबंधों की पुष्टि की।

15 जनवरी को कैरोन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उस पर गंभीर यौन उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और बच्चे के कल्याण को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। केप काउंटी के अभियोक्ता जेफरी सदरलैंड ने कहा, "शिक्षकों को समाज में बहुत विश्वास का स्थान प्राप्त है। इस मामले में लगाए गए आरोप उस विश्वास के उल्लंघन का गंभीर रूप से चिंताजनक उदाहरण हैं।"

यह भी पढ़ें- फ्लाइट में एयर होस्टेस कर रही थी यह काम, वायरल हुआ वीडियो, नौकरी से बर्खास्त

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच