US-UK ने यमन में 36 हौथी ठिकानों पर किया हमला, लाल सागर में जहाजों पर हमले के खिलाफ हुई कार्रवाई

यूएस और यूके ने यमन में हौथी विद्रोहियों के 36 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में हथियारों के भंडार, मिसाइल लॉन्चर और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया है।

वाशिंगटन। अमेरिका और यूके (United Kingdom) ने मिलकर शनिवार को यमन में हौथी विद्रोहियों के 36 ठिकानों पर हवाई हमला किया है। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने यह जानकारी दी है।

लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि हमले के लिए ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड से मदद मिली। ऑस्टिन ने कहा, "अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने यमन में हौथी द्वारा नियंत्रित इलाके में अतिरिक्त हमले किए हैं। इस सामूहिक कार्रवाई से हौथियों को साफ संदेश दिया गया है कि अगर वे अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर अवैध हमले करते हैं तो उन्हें इसका नतीजा भुगतना होगा। हम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जलमार्गों में से एक में जीवन और वाणिज्य के मुक्त प्रवाह की रक्षा करने में संकोच नहीं करेंगे।"

Latest Videos

लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इन हमलों का उद्देश्य ईरान समर्थित हौथी मिलिशिया की लाल सागर को वैध रूप से पार करने वाले अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय जहाजों के खिलाफ किए जा रहे हमले की क्षमता को कम करना है। हमले में हौथिस के हथियार भंडारण सुविधाओं, मिसाइल प्रणालियों और लांचरों, वायु रक्षा प्रणालियों और रडार से जुड़े 13 स्थानों को निशाना बनाया गया।

 

 

लाल सागर में हमला कर रहे हौथी विद्रोही

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल और हमास के बीच लड़ाई शुरू हुई थी। हौथी विद्रोहियों ने हमास का समर्थन करने की बात कही है। हौथियों का कहना है कि वे हमास के समर्थन में इजरायल या उसे मदद कर रहे देशों के जहाजों पर हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इराक-सीरिया में ईरान समर्थित समूहों के 85 ठिकानों पर अमेरिका ने किया हवाई हमला, 18 की मौत

हौथी विद्रोहियों द्वारा लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर हमला किए जाने के बाद अमेरिका, यूके और उसके सहयोगी देशों ने अपनी नौसेना को इलाके में तैनात किया है। अमेरिका और यूके द्वारा यमन में हौथी विद्रोहियों के ठिकाने पर हमले किए जा रहे हैं। हौथी विद्रोहियों ने नवंबर के मध्य से वाणिज्यिक जहाजों और नौसैनिक जहाजों पर 30 से अधिक हमले किए हैं।

यह भी पढ़ें- बुशरा बीबी के साथ इमरान खान का निकाह अवैध, दोनों को मिली 7 साल जेल की सजा, हुई थी ये गलती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड