हाल ही में पाकिस्तान की महिला पत्रकार आरजू काजमी ने अपने यूट्यूब शो में देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार हुसैन हक्कानी को बुलाया था।
पाकिस्तान-अमेरिका रिश्ता। पाकिस्तान अपने कमजोर विदेश नीतियों को हमेशा से मुसीबत में फंसता नजर आया है। इसी वजह से उसके संबंध कभी भी दुनिया के ताकतवर देशों के साथ ठीक नहीं रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान की महिला पत्रकार आरजू काजमी ने अपने यूट्यूब शो में देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार हुसैन हक्कानी को बुलाया था। इस दौरान उन्होंने हुसैन हक्कानी को बताया कि आने वाले वक्त में अमेरिका एक बार फिर से अफगानिस्तान पर हमला कर सकता है, क्योंकि रूस में हुए आतंकी हमले में तालिबान कनेक्शन सामने आया था। इसको लेकर अमेरिका एक्शन लेने वाला है।
आरजू काजमी ने ये भी कहा कि हाल ही में IMF से पाकिस्तान को लोन भी मिल चुका है और तो और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई संदेश भी भेजा था। ये सारी बातें इस बात का संकेत दे रही है कि अमेरिका अपने मकसद को पूरा करने के लिए पाकिस्तानी सरजमी का इस्तेमाल करने वाला है।
हालांकि, पाकिस्तानी एक्सपर्ट हुसैन हक्कानी ने कहा कि हां ये सही है कि रूस में हुए हमले के पीछे तालिबान का नाम सामने आया था। वहीं अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार आने के बाद वहां ऐसे समूह का बने हैं, जो आतंकी हमलों में सक्रिय है। लेकिन इन सब के बावजूद अमेरिका अफगानिस्तान पर किसी भी तरह का हमला नहीं करने वाला है।
अमेरिका भारत की बात सुनता है- पाकिस्तानी एक्सपर्ट
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने अपनी बातों में भारत और अमेरिका के रिश्तों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के रिश्ते अमेरिका के साथ पुराने जैसे नहीं रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत के रिश्ते अमेरिका के साथ सुधरे हैं। इसका नतीजा ये हुआ है कि अमेरिका अब भारत के हर उस बात पर हामी भरता है, जो पाकिस्तान को लेकर भारत की तरफ से बोला जाता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भी ये समझ चुका है कि उसके रिश्ते पाकिस्तान के साथ अब पहले वाले नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें: चीन में मुसलमानों के मस्जिदों को किया जा रहा तबाह, इस्लाम को बताया मानसिक बीमारी, वीडियो वायरल