Annabelle Ham Dies. अमेरिका की मशहूर यूट्यूबर एनाबेल हैम की 22 साल की उम्र में मौत हो गई। वे काफी समय से मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त थीं और मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद ही उनकी मौत हुई। इस बीच उनके परिवार ने लोगों से किसी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है। दरअसल, मिर्गी मष्तिष्क की बीमारी होती है, जिसमें पीड़ित को बार-बार दौरे पड़ते हैं। यह दौरान एनाबेल की मौत का कारण बन गया।
परिवार ने की है एनाबेल की मौत की पुष्टि
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एनाबेले हैम की 22 साल की उम्र में 'मिर्गी का दौरा' पड़ने से मौत हो गई है। उनके परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर एक स्टेटमेंट शेयर किया और एनाबेल हैम की मौत की पुष्टि की है। हालांकि परिवार ने मौत का सही कारण सार्वजनिक नहीं किया है। फैमिली ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि- यह एनाबेल का परिवार है। हम यह भारी और बोझिल मन से लिख रहे हैं। एनाबेल को मिर्गी का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हुई। वे लंबे समय से इससे जूझती रहीं और इसको लेकर जागरूकता फैलाने का भी काम किया। बयान में आगे कहा गया कि एनाबेल खूबसूरत और प्रेरणादायक थीं और उन्होंने जिंदगी को भरपूर जिया। वह जिस किसी से भी मिलीं वह उनकी ऊर्जा से प्रभावित होता था। वह हमारे लिए हमेशा थीं और रहेंगी क्योंकि हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं।
एनाबेल फैमिली ने अफवाह न फैलाने की बात कही
एनाबेल की फैमिली ने कहा हम एनाबेल के फैंस से यह अपील करते हैं कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और उनकी मौत के बारे में गलत अफवाहें न फैलाएं। निराधार और अटकले शेयर न करें। उनके बारे में ज्यादा जानने के लिए उनकी लाइफ को समझना होगा। हम आने वाले दिनों में यह शेयर करेंगी कि वे क्या-क्या खुशियां लेकर आईं। फैंस की अनावश्यक कमेंट्स से परिवार को ठेस पहुंचती है। इसका ध्यान रखें कि यह शोक का समय है।
कौन थी अमेरिकी यूट्यूबर एनाबेल हैम
एनाबेल हैम अमेरिका की मशहूर यूट्यूबर थीं और केनेसॉ स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थी। एनाबेल के यूट्यूब चैनल को 78,000 लोगों ने सब्सक्राइब किया था और 107,000 फैंस उन्हें फॉलो करते थे।
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।