22 साल की यूट्यूबर एनाबेल हैम की मौत, मिर्गी का दौरा बना वजह-परिवार ने इंस्टा पर दी जानकारी

अमेरिकी यूट्यूबर एनाबेल हैम की 22 साल की उम्र में मौत हो गई। मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद एनाबेल की मौत से प्रशंसकों में मायूसी छा गई है। एनाबेल अमेरिका में काफी फेमस रहीं और उनके लाखों फैंस थे।

Annabelle Ham Dies. अमेरिका की मशहूर यूट्यूबर एनाबेल हैम की 22 साल की उम्र में मौत हो गई। वे काफी समय से मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त थीं और मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद ही उनकी मौत हुई। इस बीच उनके परिवार ने लोगों से किसी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है। दरअसल, मिर्गी मष्तिष्क की बीमारी होती है, जिसमें पीड़ित को बार-बार दौरे पड़ते हैं। यह दौरान एनाबेल की मौत का कारण बन गया।

परिवार ने की है एनाबेल की मौत की पुष्टि

Latest Videos

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एनाबेले हैम की 22 साल की उम्र में 'मिर्गी का दौरा' पड़ने से मौत हो गई है। उनके परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर एक स्टेटमेंट शेयर किया और एनाबेल हैम की मौत की पुष्टि की है। हालांकि परिवार ने मौत का सही कारण सार्वजनिक नहीं किया है। फैमिली ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि- यह एनाबेल का परिवार है। हम यह भारी और बोझिल मन से लिख रहे हैं। एनाबेल को मिर्गी का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हुई। वे लंबे समय से इससे जूझती रहीं और इसको लेकर जागरूकता फैलाने का भी काम किया। बयान में आगे कहा गया कि एनाबेल खूबसूरत और प्रेरणादायक थीं और उन्होंने जिंदगी को भरपूर जिया। वह जिस किसी से भी मिलीं वह उनकी ऊर्जा से प्रभावित होता था। वह हमारे लिए हमेशा थीं और रहेंगी क्योंकि हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

 

 

एनाबेल फैमिली ने अफवाह न फैलाने की बात कही

एनाबेल की फैमिली ने कहा हम एनाबेल के फैंस से यह अपील करते हैं कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और उनकी मौत के बारे में गलत अफवाहें न फैलाएं। निराधार और अटकले शेयर न करें। उनके बारे में ज्यादा जानने के लिए उनकी लाइफ को समझना होगा। हम आने वाले दिनों में यह शेयर करेंगी कि वे क्या-क्या खुशियां लेकर आईं। फैंस की अनावश्यक कमेंट्स से परिवार को ठेस पहुंचती है। इसका ध्यान रखें कि यह शोक का समय है।

कौन थी अमेरिकी यूट्यूबर एनाबेल हैम

एनाबेल हैम अमेरिका की मशहूर यूट्यूबर थीं और केनेसॉ स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थी। एनाबेल के यूट्यूब चैनल को 78,000 लोगों ने सब्सक्राइब किया था और 107,000 फैंस उन्हें फॉलो करते थे।

यह भी पढ़ें

पोलैंड में 2 मौत का शॉकिंग वीडियोः दिनदहाड़े लड़की के सामने मंगेतर को दे दी ऑन द स्पॉट मौत, शूटर ने खुद का भेजा भी उड़ाया

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह