'आई लव यू...' इस मैसेज ने बचाई लड़की की जान, एक तहखाने में नग्न हालत में मिली थी

Published : Dec 22, 2021, 10:58 AM IST
'आई लव यू...' इस मैसेज ने बचाई लड़की की जान, एक तहखाने में नग्न हालत में मिली थी

सार

द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लापता होने के लगभग एक हफ्ते बाद 19 साल की लड़की को उसके एक मैसेज की मदद से खोज निकाला गया। 

यूटा. आई लव यू। इस एक मैसेज ने एक लड़की की जान बचा ली। लड़की को एक तहखाने में कैद किया गया था। जब पुलिस वहां पहुंची तो वह नग्न हालत में मिली। 39 साल के ब्रेंट ब्राउन के घर पर मैडलिन एलन को कथित तौर पर कैद किया गया था। पुलिस के मुताबिक, यूएस के यूटा में आरोपी ने अपने घर में ही महिला को रखा था।

घर के तहखाने में कैद की गई थी लड़की
द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लापता होने के लगभग एक हफ्ते बाद 19 साल की लड़की को उसके एक मैसेज की मदद से खोज निकाला गया। जांच अधिकारियों ने 39 साल के ब्रेंट ब्राउन के घर पर पहुंच मैडलिन एलन को बचाया। शुरू में उसने पुलिस को बताया था कि वह अपने घर में अकेला रहता है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़की नग्न थी। अधिकारियों ने घर के तहखाने में कैद की गई लड़की को खोजा।

लड़की का आईडी कार्ड मिलने के बाद तलाशी
तलाशी के दौरान पुलिस को ब्रेंट ब्राउन के घर से मैडलिन का स्नो कॉलेज आईडी कार्ड मिला, इसलिए पुलिस ने तहखाने की तलाशी ली, जहां पीड़ित छात्रा को कोयले के कमरे में छिपाया गया था। आरोपी ब्राउन ने बताया कि उसने मैडलिन को बांध दिया था और सेक्सुअल रोल प्ले करने के लिए उसका फोन ले लिया था।

एबीसी 4 के मुताबिक, 14 दिसंबर को लापता होने से पहले लड़की ने अपने परिवार को एक मैसेज किया था। उस दिन लगभग 7.20 बजे उसके फोन से उसके माता-पिता को एक टेक्स्ट मैसेज आया था, जिसपर लिखा था आई लव यू। इससे मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया गया। इस मैसेज की मदद से पुलिस लोआ पहुंची, जो लड़की के कॉलेज से 90 मील की दूरी पर था। मैडलिन ने कहा कि उसे जबरदस्ती रखा गया था। उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। आरोपी ने लड़की को धमकी दिया था कि अगर उसने बात नहीं मानी तो वह उसके परिवार को जिंदा नहीं छोड़ेगा। कोर्ट में पता चला कि मैडलिन और ब्राउन ऑनलाइन चैट के दौरान मिले थे। 13 दिसंबर को दोनों ने मिलने पर सहमति जताई थी।

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?