अमेरिका चुनाव: प्रेमिका की धमकी हैरिस को वोट दो नहीं तो..., युवक ने किया ये काम

Published : Nov 06, 2024, 11:33 AM ISTUpdated : Nov 06, 2024, 11:49 AM IST
USA Presidential Election

सार

अमेरिकी चुनाव में एक युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसे कमला हैरिस को वोट देने की धमकी दी थी, नहीं तो रिश्ता तोड़ देती। इस धमकी के बाद युवक वोट देने गया।

वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। लोगों ने अपने पसंद के उम्मीदवार के लिए मतदान किया है। इस बीच नॉर्थ कैरोलिना के एक मतदाता ने बताया है कि उसने शुरू में 2024 के चुनाव में वोट नहीं डालने का फैसला लिया था। हालांकि, उसका निर्णय तब बदल गया जब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे चेतावनी दी। उसने कहा कि कमला हैरिस को वोट दो नहीं तो रिश्ता खतरे में पड़ जाएगा।

 

 

प्रेमिका की इस धमकी का सीधा असर हुआ। युवक मतदान केंद्र गया और वोट देकर आया। उसने टीवी चैनल CNN से बातचीत में इसका जिक्र किया। कमला हैरिस को वोट देने के पीछे इस युवक की प्रेरणा वायरल हो गई है।

गर्लफ्रेंड ने फोन कर कमला हैरिस को वोट देने के लिए कहा

CNN के रिपोर्टर ने रयान नाम के युवक से पूछा कि उसने किसे वोट दिया। इसपर युवक ने जवाब दिया "हैरिस के लिए"। फिर उसने सवाल किया, "तुम इस निर्णय पर कैसे पहुंचे?"रयान ने कहा, "मैं पहले वोट नहीं देने वाला था। मेरी गर्लफ्रेंड ने फोन कर मुझे वोट देने के लिए कहा। उसने कहा कि मैं वोट नहीं डालता हूं तो वह मुझसे रिश्ता तोड़ लेगी। इसलिए मैं वोट देने गया।"

रिपोर्टर ने पूछा, "क्या वह सचमुच आपसे रिश्ता तोड़ने वाली थी?" रयान ने जवाब दिया, "नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता। उसने वोट देने के लिए कहा था। जब रिपोर्टर ने आगे पूछा कि क्या उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे हैरिस के लिए वोट करने के लिए कहा था तो रयान ने स्वीकार किया कि "उसने ऐसा कहा था"।

रिपोर्टर ने पूछा कि आपने 2020 में जो बाइडेन को वोट दिया था। इस बार किसे वोट देना चाहते थे। रियान ने कहा, "मैं बिल्कुल भी वोट नहीं देने वाला था। मैं घर पर रहने वाला था। चिप्स खाने वाला था या कुछ और। मुझे नहीं पता।"

यह भी पढ़ें- US Election Live: बहुमत से सिर्फ 40 सीट दूर हैं ट्रंप, कमला हैरिस पिछड़ीं

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह