अमेरिका चुनाव: प्रेमिका की धमकी हैरिस को वोट दो नहीं तो..., युवक ने किया ये काम

अमेरिकी चुनाव में एक युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसे कमला हैरिस को वोट देने की धमकी दी थी, नहीं तो रिश्ता तोड़ देती। इस धमकी के बाद युवक वोट देने गया।

Vivek Kumar | Published : Nov 6, 2024 6:03 AM IST / Updated: Nov 06 2024, 11:49 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। लोगों ने अपने पसंद के उम्मीदवार के लिए मतदान किया है। इस बीच नॉर्थ कैरोलिना के एक मतदाता ने बताया है कि उसने शुरू में 2024 के चुनाव में वोट नहीं डालने का फैसला लिया था। हालांकि, उसका निर्णय तब बदल गया जब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे चेतावनी दी। उसने कहा कि कमला हैरिस को वोट दो नहीं तो रिश्ता खतरे में पड़ जाएगा।

 

Latest Videos

 

प्रेमिका की इस धमकी का सीधा असर हुआ। युवक मतदान केंद्र गया और वोट देकर आया। उसने टीवी चैनल CNN से बातचीत में इसका जिक्र किया। कमला हैरिस को वोट देने के पीछे इस युवक की प्रेरणा वायरल हो गई है।

गर्लफ्रेंड ने फोन कर कमला हैरिस को वोट देने के लिए कहा

CNN के रिपोर्टर ने रयान नाम के युवक से पूछा कि उसने किसे वोट दिया। इसपर युवक ने जवाब दिया "हैरिस के लिए"। फिर उसने सवाल किया, "तुम इस निर्णय पर कैसे पहुंचे?"रयान ने कहा, "मैं पहले वोट नहीं देने वाला था। मेरी गर्लफ्रेंड ने फोन कर मुझे वोट देने के लिए कहा। उसने कहा कि मैं वोट नहीं डालता हूं तो वह मुझसे रिश्ता तोड़ लेगी। इसलिए मैं वोट देने गया।"

रिपोर्टर ने पूछा, "क्या वह सचमुच आपसे रिश्ता तोड़ने वाली थी?" रयान ने जवाब दिया, "नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता। उसने वोट देने के लिए कहा था। जब रिपोर्टर ने आगे पूछा कि क्या उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे हैरिस के लिए वोट करने के लिए कहा था तो रयान ने स्वीकार किया कि "उसने ऐसा कहा था"।

रिपोर्टर ने पूछा कि आपने 2020 में जो बाइडेन को वोट दिया था। इस बार किसे वोट देना चाहते थे। रियान ने कहा, "मैं बिल्कुल भी वोट नहीं देने वाला था। मैं घर पर रहने वाला था। चिप्स खाने वाला था या कुछ और। मुझे नहीं पता।"

यह भी पढ़ें- US Election Live: बहुमत से सिर्फ 40 सीट दूर हैं ट्रंप, कमला हैरिस पिछड़ीं

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
अखिलेश यादव ने क्यों BJP को बता दिया गरीबों की दुश्मन, किया बड़ा दावा #Shorts
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया