US में भी ऐसा होता है, 15 की जगह वैन में बैठा रखे थे दोगुने लोग; बेकाबू होकर सीधे खंभे से जा टकराई, 11 की मौत

Published : Aug 05, 2021, 10:30 AM ISTUpdated : Aug 05, 2021, 10:45 AM IST
US में भी ऐसा होता है, 15 की जगह वैन में बैठा रखे थे दोगुने लोग; बेकाबू होकर सीधे खंभे से जा टकराई, 11 की मौत

सार

ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन सिर्फ भारत या दूसरे देशों में नहीं होता; अमेरिका जैसे विकसित देशों में ऐसा देखने को मिलता है। यह हादसा इसी का नतीजा है।  

टेक्सास. यह तस्वीर अमेरिका के टेक्सास की है। यह हादसा एक राजमार्ग पर हुआ, जब खचाखच भरी वैन बेकाबू होकर रोड किनारे लगे एक खंभे से जा टकराई। अमेरिकी टाइम के अनुसार बुधवार को हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हैं। यानी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। यह हादसा अमेरिका जैसे विकसित देशों में ट्रैफिक रूल्स को लेकर लोगों की लापरवाही और प्रशासन की लापरवाही को दिखाती है। 

पहले जानें क्या हुआ था
वैन में प्रवासी लोग सवार थे। हादसा टेक्सास के एनसीनो में मार्ग संख्या यूएस281 पर बुधवार शाम करीब 4 बजे हुआ। कहने को वैन में 15 सवारियां ही बैठाने की अनुमति थी, लेकिन दोगुनी बैठा रखी थीं। गाड़ी भी ड्राइवर स्पीड से दौड़ा रहा था। अचानक उसने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और वैन खंभे से जा टकराई। इस हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई।

pic.twitter.com/9MApYJjFyk

अमेरिका में हर साल औसतन 22 लाख हादसे होते हैं
सड़क हादसों में अमेरिका भी पीछे नहीं है। यहां हर साल औसतन 22 लाख सड़क हादसे होते हैं। जबकि जापान में 5 लाख और भारत में 4 लाख हादसे दर्ज होते हैं। अमेरिका में हर साल सड़क हादसे में 37 हजार लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, भारत में यह संख्या 4.80 लाख है। ज्यादातर सड़क हादसे ओवर स्पीड से होती हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग की रिपोर्ट माने तो भारत में रोज 415 लोग हादसे में मारे जाते हैं। इन हादसों में 70 फीसदी मौतें 18 आयु वर्ग के लोगों की होती हैं। अगर सिर्फ अमेरिका की बात करें, तो अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन द्वारा जून में जारी आंकड़ों और यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, शराब के कारण ड्राइविंग दुर्घटनाओं में पिछले साल 10,497 लोग मारे गए, जो सभी मौतों का 28% था।

यह भी  पढ़ें
इस लड़की ने की ऐसी हरकतें की थम गया ट्रैफिक, बीच सड़क पर लेट गई..पलभर में पुलिस को भी दे गई चकमा
बाढ़ और बारिश का सितम... फर्राटे से दौड़ रहा ट्रक सड़क में समाया, हैरान कर देगा वीडियो
भयावह हादसा: आंखों के सामने दिखी मौत... लेकिन फिर हुआ चमत्कार, देखें Shocking Video

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?