US रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर के पास फायरिंग; एक पुलिस अफसर की मौत, लगाना पड़ा 1 घंटे का लॉकडाउन

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पेंटागन के पास स्थित मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात हमलावर से फायरिंग कर दी। हालांकि बाद में उसे मार गिराया गया।

वाशिंगटन. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पेंटागन के पास मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह हुई फायरिंग के बाद अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जिस अज्ञात हमलावर ने फायरिंग की थी, उसे मार गिराया गया, फिर भी लगातार सर्चिंग जारी है। इस हमले में एक पुलिस अफसर की भी मौत हो गई। इस फायरिंग के पीछे किसका हाथ है और मकसद क्या है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। पेंटागन में अमेरिकी सेना के बड़े अधिकारियों के ऑफिस हैं। जबकि कुछ दूरी पर व्हाइट हाउस भी है।

Latest Videos

एक घंटे का लॉकडाउन लगाना पड़ा
घटना के संबंध में पेंटागन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि हमले के बाद हाई सिक्योरिटी जोन को सील करने के बाद एक घंटे का लॉकडाउन लगाना पड़ा। इस दौरान किसी को भी निकलने की इजाजत नहीं दी गई।

CNN न्यूज के अनुसार, जिस जगह पर यह हमला हुआ, वो पेंटागन आने का एक मुख्य रास्ता है। जिस समय हमला हुआ, उस वक्त वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के बाद पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी (PFPA) को अलर्ट जारी कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक पत्रकार ने वहां कई गोलियां चलने की आवाज सुनी थी। इससे माना जा रहा है कि हमलावर ने कई गोलियां चलाईं।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी फायरिंग
अमेरिका में इससे पहले अप्रैल और मई में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आ चुका है। कैलिफोर्निया राज्य के सेन जोस शहर में मई में एक सनकी आदमी ने अंधाधुंध फायरिंग करके 8 लोगों की जान ले ली थी। हमले में कई लोग घायल भी हुए थे। घटना के बाद हमलावर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया गया था। घटना रेल यार्ड में में हुई थी। पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी सुबह करीब 6.15 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने की तैयारी में थे। उनकी जगह दूसरी स्टाफ पहुंच चुका था। तभी हमलावर ने फायरिंग कर दी थी। 

16 अप्रैल को भी हुआ था ऐसा हमला
इससे पहले इंडियानापोलिस में एक शख्स ने फायरिंग करके 8 लोगों की जान ले ली थी। बाद में उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया था। घटना 16 अप्रैल की देर रात को मिराबेल रोड  8951 स्थित फेड एक्स फैसिलिटी के पास हुई थी।

मार्च में 10 लोग फायरिंग में मारे गए थे
मार्च में कोलोराडो प्रांत के बॉल्डर इलाके स्थित एक सुपरमार्केट में भी ऐसी ही घटना हुई थी। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले का आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। उसका नाम अहमद अल अलीवी अलीसा है।
 

यह भी पढ़ें
चीन की वुहान लैब से ही लीक हुआ था coronavirus, यूएस की एक रिपोर्ट ने किया दावा-इसके पर्याप्त सबूत हैं
अफगानिस्तान में एयरपोर्ट पर हमलाः तीन रॉकेट दागे, सभी फ्लाइट्स कैंसिल, कंधार एयरपोर्ट पर कब्ज़ा चाहता तालिबान
#afganistan: पिता से दुश्मनी निकालने तालिबानी लड़ाकों ने 100 कोड़े मारकर मासूम की पीठ कर दी छलनी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport