वियतनाम की हा लॉन्ग बे में बोट पलटी, 8 बच्चों समेत 34 की मौत, तूफान बना वजह

Published : Jul 19, 2025, 09:44 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 10:17 PM IST
BOAT RESCUE

सार

Ha Long Bay Boat Accident: वियतनाम के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हा लॉन्ग बे में एक बोट अचानक तूफान की चपेट में आकर पलट गई। हादसे में 8 बच्चों समेत 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अब भी लापता हैं।

Ha Long Bay Boat Accident: शनिवार दोपहर वियतनाम के उत्तरी हिस्से में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हा लॉन्ग बे (Ha Long Bay) में एक दर्दनाक हादसा हुआ। Wonder Sea नाम की एक पर्यटक बोट अचानक आए तेज़ तूफान और तेज हवाओं के कारण पलट गई, जिसमें अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं।

53 यात्री और 5 क्रू मेंबर थे सवार

बोट पर कुल 58 लोग सवार थे, जिनमें 53 यात्री और 5 क्रू सदस्य शामिल थे। यह बोट एक नियमित साइटसीइंग टूर पर थी और अधिकतर यात्री हनोई (Hanoi) से आए हुए पर्यटक थे, जिनमें करीब 20 बच्चे शामिल थे।

तेज हवा और ऊंची लहरें बनीं हादसे की वजह

VNExpress की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा शनिवार दोपहर 2 बजे स्थानीय समय पर हुआ, जब अचानक मौसम ने करवट ली और तेज़ हवाओं तथा ऊंची लहरों के कारण बोट असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 11 लोगों को बचाया जा सका, जिनमें एक 14 वर्षीय लड़का भी शामिल है जो करीब चार घंटे तक बोट के अंदर फंसा रहा।

23 लोग अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 23 लोग अब भी लापता हैं। लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। रेस्क्यू टीमें दिन-रात प्रयास में लगी हैं।

तूफान ‘विफा’ (Tropical Storm Wipha) की चेतावनी

वियतनाम के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि एक और भीषण तूफान ‘विफा’ उत्तरी वियतनाम की ओर बढ़ रहा है जो अगले सप्ताह की शुरुआत में हा लॉन्ग बे के आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है।

पर्यटन पर असर और प्रशासन की सतर्कता

हा लॉन्ग बे को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त है और यह वियतनाम का सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। बड़ी संख्या में यहां हर साल टूरिस्ट आते हैं। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी नौकायन गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी है और पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है। फिलहाल, सारे टूरिस्टों को अपने-अपने सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन भी लगातार नजर बनाए हुए है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?