चीखते-चिल्लाते मरीज का प्राइवेट पार्ट देख डॉ. SHOCKED, अंदर 1 चीज ने किया हैरान

वियतनाम में एक भारतीय व्यक्ति ने अपने प्राइवेट पार्ट में जिंदा ईल डाल लिया। तेज पेट दर्द होने पर वह अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके पेट से ईल और नींबू निकाला।

 

हनोई। वियतनाम की राजधानी हनोई में एक 31 साल का भारतीय नागरिक दर्द से चीखता हुआ अस्पताल पहुंचा। उसने अपने प्राइवेट पार्ट में जिंदा ईल (एक तरह की मछली) घुसा ली थी। मछली बाहर निकलने की कोशिश में उसे काट रही थी।

मरीज बहुत अधिक पेट दर्द की शिकायत कर रहा था। वजह जानने के लिए डॉक्टर ने उसके पेट का एक्सरे टेस्ट कराया। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर चौंक गए। उसके पेट में पूरी मछली की हड्डियां थी। पूछने पर मरीज ने बताया कि उसने एक ईल अपने प्राइवेट पार्ट में डाली थी।

Latest Videos

रेक्टम और कोरोन को काटकर एब्डोमिनल कैविटी में पहुंच गई थी ईल

पीड़ित 27 जुलाई को हॉस्पिटल पहुंचा था। ईल बाहर निकलने की कोशिश में उसके पेट को काट रही थी। उसने मरीज के रेक्टम और कोरोन को काटकर छेद कर दिया था और एब्डोमिनल कैविटी में पहुंच गई थी। डॉक्टरों ने पहले ईल को मरीज के प्राइवेट पार्ट से ही बाहर निकालने की कोशिश की ताकि बड़ी सर्जरी नहीं करनी पड़े, लेकिन सनकी मरीज के एक और गलत हरकत के चलते वे सफल नहीं हो सके।

प्राइवेट पार्ट में ईल के बाद मरीज ने डाल लिया था नींबू

दरअसल, मरीज ने अपने प्राइवेट पार्ट में ईल डालने के बाद एक नींबू भी डाला था। वह नींबू ईल के बाहर आने का रास्ता रोक रहा था। इसके बाद डॉक्टरों ने आनन-फानन में सर्जरी की। सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने मरीज के पेट से जिंदा ईल निकाला। इसकी लंबाई 25 इंच और मोटाई करीब 4 इंच थी। डॉक्टरों ने नींबू भी बाहर निकाल दिया। मरीज के पेट में गंदगी फैल गई थी। उसकी कोलोस्टॉमी की गई। उसके रेक्टम और कोलोन को हुए नुकसान की मरम्मत की गई। मरीज की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें- फिलीपीन्स में भूकंप के झटके, 6.8 आंकी गई तीव्रता, तटीय क्षेत्र में सहमे लोग

पानी के बाहर लंबे समय तक जिंदा रह लेती है ईल

बता दें कि ईल सांप की तरह दिखने वाली मछली है। यह पानी के बाहर भी लंबे समय तक जिंदा रह लेती है। इसकी त्वचा पर कतला या रोहू मछली की तरह स्केल नहीं होते। यह चिपचिपी और फिसलन भरी होती है।

यह भी पढ़ें- क्या भारत भी अमेरिका जितना अमीर बन पाएगा? दोनों की प्रति व्यक्ति आय में ये अंतर

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने