सार

फिलीपीन्स में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स जूलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 6.8 आंकी है। 

वर्ल्ड न्यूज। प्रकृति का प्रकोप भारत में ही नहीं दुनिया भर में कहर बरपा रहा है। शनिवार की भोर में साउथ फिलीपिंन्स के तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे लोग काफी घबरा गए। यूनाइटेड स्टेट्स जूलॉजिकल सर्वे के मुताबिक आज सुबह आए भूकंप की तीव्रता 6.8 आंकी गई है। हालांकि मौसम विभाग ने सुनामी की कोई चेतावनी अब तक जारी नहीं की है। जुलॉजिकल सर्वेक्षण में बताया जा रहा है कि मिंडानाओ द्वीप के पूर्व में बार्सिलोना गांव से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर धरती पर कंपना महसूस किया गया है। इसके साथ ही इसकी गहराई 17 किलोमीटर आंकी गई है।

फिलीपीन्स में कई बार आ चुके भूकंप के झटके
अमेरिका की लोकल एजेंसी ने बताया है कि झटकों से किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है, लेकिन उसने बाद के झटकों को चेतावनी दी है। फिलीपींस में अक्सर भूकंप आते रहते हैं जो प्रशांत रिंग ऑफ फायर के किनारे स्थित है। यह तीव्र भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधि का एक चाप है और जापान से दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन तक फैला हुआ है।

पढ़ें हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, लाहौल स्पीति में सहमे लोग, बाढ़ में 7 की मौत

भूकंप के अनुमान लगाने की कोई तकनीक नहीं
प्राकृतिक आपदा भारी तबाही लाती है। मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स की माने तो अधिकांश भूकंप इतने कमजोर होते हैं कि उसके झटके आम तौर पर महसूस ही नहीं किए जा सकते हैं। लोग चलते फिरते रहते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता कि ऐसा कुछ हुआ भी था। अब तक ऐसी कोई तकनीक नहीं बनी है कि यह पता चल सके कि भूकंप कब और कहां आएगा।  

घबराए लोग, घरों से बाहर निकले
फिलीपीन्स के तटीय इलाकों में अचानक धरती हिली तो लोग सहम गए। ऐसी घटनाएं अक्सर क्षेत्र में होने के कारण लोगों को भूकंप के झटके का अंदाजा हो गया। इससे लोग घरों से बाहर निकल आए थे। इलाके में अफरातफरी का माहौल था। कुछ देर बाद हालात सामान्य होने पर सभी घरों में वापस लौट गए।