सार
4 दिनों में इजराइल ने अपने 3 दुश्मनों को ढेर कर दिया है। IDF ने मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्ला के टॉप कमांडर फुआद शुकर को निशाना बनाया। वहीं, बुधवार को ईरान में हमास चीफ हानिया की हत्या कर दी गई। शुक्रवार को गाजा में PIJ के जाबरी को मार गिराया।
तेल अवीव। अपने दुश्मनों को खोज-खोज कर मारने के लिए मशहूर इजराइल ने फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकी मोहम्मद अल जाबरी को मार गिराया है। यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के के मुताबिक, इजराइली डिफेंस फोर्स ने PIJ के वेपन प्रोडक्शन के डिप्टी हेड जाबरी को एक ऑपरेशन में ढेर कर दिया। पिछले 4 दिनों के अंदर इजराइल ने अपने 3 दुश्मनों का सफाया किया है।
देइफ, शुकर, हानिया और अब जाबरी..
बता दें कि इजराइल ने पिछले 4 दिन में हमास-हिजबुल्ला के बड़े नेताओं को मार गिराया है। सबसे पहले बीते मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक हवाई हमले के दौरान हिजबुल्ला के टॉप कमांडर फुआद शुकर को निशाना बनाया। इसके बाद बुधवार रात ईरान की राजधानी तेहरान के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया को बम से उड़ा दिया गया। वहीं, शुक्रवार को फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के लड़ाके अल-जाबरी का खात्मा कर दिया। हालांकि, इजराइल ने इस्माइल हानिया की हत्या की बात नहीं कबूली है, लेकिन वो उसकी मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल था। वहीं, हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद देइफ को इजराइल ने 13 जुलाई को ही एक हवाई हमले में मार गिराया था। हालांकि, इस बात का खुलासा IDF ने 1 अगस्त को किया।
क्या करता था PIJ से जुड़ा अल-जाबरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल-जाबरी नॉर्थ गाजा में हथियार बनाने के लिए पैसों का इंतजाम करता था। इसके अलावा वो लड़ाकों की सैलरी और अलग-अलग विभागों में पैसों का मैनेजमेंट भी देखता था। बता दें कि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) फिलिस्तीनी की स्थापना के लिए लड़ रहा एक आतंकी संगठन है, जो यहूदियों और इजराइल को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है। इसकी नींव 1979 में मुस्लिम ब्रदरहुड की एक ब्रांच के तौर पर हुई थी।
10 महीने की जंग में गई 40 हजार लोगों की जान
बता दें कि हमास-इजराइल की जंग 7 अक्टूबर को तब शुरू हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजराइली सीमा में घुसकर 1250 लोगों की हत्या कर दी और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए। इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई में गाजा को खंडहर में तब्दील कर दिया। इजराइल के हवाई हमले में अब तक 40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। 23 लाख की आबादी वाले गाजा शहर में लोग भुखमरी और बीमारियों से भी मर रहे हैं।
ये भी देखें :
इजराइल को दहलाने ईरान ने बनाया खतरनाक प्लान, अब क्या करेंगे नेतन्याहू