सूडान में जारी युद्ध के बीच इस देश में भड़की हिंसा, सेना की वर्दी में आए हमलावर, 60 लोगों को उतारा मौत के घाट

अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में सेना की वर्दी में आए हमलावरों ने 60 लोगों की हत्या कर दी है ।हमले में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका का इलाज किया जा रहा है।

बुर्किना फासो: सूडान (Sudan) में जारी हिंसा के बीच एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट के हालात बने हुए हैं। यह देश बुर्किना फासो (Burkina Faso) है, जो पश्चिम अफ्रीका में आता है। जानकारी के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से में सशस्त्र बलों की वर्दी पहनकर आए कुछ बंदूकधारियों ने 60 लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमला माली के बॉर्डर के पास कर्मा गांव में हुआ। इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका का इलाज किया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर सशस्त्र बलों की वर्दी पहने हुए थे। नरसंहार को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने गांव में लूटपाट भी की। लामिने काबोर ने ओआहिगौया पुलिस से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि माली के पास बॉर्डर इलाकों में यतेंगा प्रांत के कर्मा गांव पर हमले हुए थे। जांच में सामने आया कि हमलावर अल कायदा (AL-Qaeda) और इस्लामिक स्टेट (Islamic State)  से जुड़े थे।

Latest Videos

100 से ज्यादा लोग ट्रकों में आए

गांव के लोगों ने बताया कि देश में हालात खराब हैं। वे पहले से ही डरे हुए थे। इस बीच करीब 100 लोग ट्रक और बाइकों पर सवार होकर आए और उन्होंने गांव पर धावा बोल दिया। गावं वालों ने बताया कि हमलावर सैन्य वर्दी में थे। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की और 60 लोगों को मार डाला।

सहायता समूहों के अनुसार देश में अलग-अलग हिंसक झड़पों में अब तक 10,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 20 लाख लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। इससे पहले 15 अप्रैल को बुर्किना फासो में संदिग्ध जिहादियों ने 40 लोगों की हत्या कर दी थी। मरने वालों में 34 नागरिक और 6 सैनिक शामिल थे।

Burkina Faso  में पिछले साल सेना ने किया था तख्तापलट

बता दें कि बुर्किना फासो में पिछले साल सेना ने दो तख्तापलट किए थे, जिसके बाद से देश में हिंसा जारी है। इस क्षेत्र में अशांति 2012 में माली में शुरू हुई थी, इस दौरान सशस्त्र बलों ने धीरे-धीरे बुर्किना फासो के लगभग 40 फीसदी हिस्से को नियंत्रित कर लिया था। उल्लेखनीय है कि बुर्किना फासो के सैन्य शासकों ने इस महीने अल-कायदा और IS से जुड़े सशस्त्र समूहों से अपनी जमीन को वापस लेने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें- Operation Kaveri in Sudan: समुद्री रास्ते से जेद्दा जाएंगे भारतीय नागरिक, फिर होगी घर वापसी

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य