
बुर्किना फासो: सूडान (Sudan) में जारी हिंसा के बीच एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट के हालात बने हुए हैं। यह देश बुर्किना फासो (Burkina Faso) है, जो पश्चिम अफ्रीका में आता है। जानकारी के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से में सशस्त्र बलों की वर्दी पहनकर आए कुछ बंदूकधारियों ने 60 लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमला माली के बॉर्डर के पास कर्मा गांव में हुआ। इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका का इलाज किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर सशस्त्र बलों की वर्दी पहने हुए थे। नरसंहार को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने गांव में लूटपाट भी की। लामिने काबोर ने ओआहिगौया पुलिस से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि माली के पास बॉर्डर इलाकों में यतेंगा प्रांत के कर्मा गांव पर हमले हुए थे। जांच में सामने आया कि हमलावर अल कायदा (AL-Qaeda) और इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े थे।
100 से ज्यादा लोग ट्रकों में आए
गांव के लोगों ने बताया कि देश में हालात खराब हैं। वे पहले से ही डरे हुए थे। इस बीच करीब 100 लोग ट्रक और बाइकों पर सवार होकर आए और उन्होंने गांव पर धावा बोल दिया। गावं वालों ने बताया कि हमलावर सैन्य वर्दी में थे। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की और 60 लोगों को मार डाला।
सहायता समूहों के अनुसार देश में अलग-अलग हिंसक झड़पों में अब तक 10,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 20 लाख लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। इससे पहले 15 अप्रैल को बुर्किना फासो में संदिग्ध जिहादियों ने 40 लोगों की हत्या कर दी थी। मरने वालों में 34 नागरिक और 6 सैनिक शामिल थे।
Burkina Faso में पिछले साल सेना ने किया था तख्तापलट
बता दें कि बुर्किना फासो में पिछले साल सेना ने दो तख्तापलट किए थे, जिसके बाद से देश में हिंसा जारी है। इस क्षेत्र में अशांति 2012 में माली में शुरू हुई थी, इस दौरान सशस्त्र बलों ने धीरे-धीरे बुर्किना फासो के लगभग 40 फीसदी हिस्से को नियंत्रित कर लिया था। उल्लेखनीय है कि बुर्किना फासो के सैन्य शासकों ने इस महीने अल-कायदा और IS से जुड़े सशस्त्र समूहों से अपनी जमीन को वापस लेने का ऐलान किया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।