SCO Summit: व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार बताया कार में नरेंद्र मोदी से की क्या बात

Published : Sep 03, 2025, 09:27 PM IST
PM Modi Putin car ride Tianjin

सार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया है कि चीन में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कार यात्रा के दौरान उन्होंने क्या बातचीत की। दोनों नेता करीब एक घंटे तक कार में रहे थे। इसके बाद आधिकारिक बैठक हुई थी। 

Putin Modi Car Ride: चीन के तियानजिन में पिछले दिनों SCO (शंघाई सहयोग संगठन) शिखर सम्मेलन हुआ। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक साथ कार में सवारी की। इस घटना की बहुत चर्चा हुई। लोगों के मन में सवाल उठे कि दोनों नेता ने कार में क्या बातें की। पुतिन ने पहली बार इसके बारे में जानकारी दी है। कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का शिखर सम्मेलन के बारे में बताया।

राष्ट्रपति पुतिन की कार में सवार हुए थे पीएम मोदी

तियानजिन में एससीओ समिट के बाद नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन को द्विपक्षीय बैठक के लिए तय स्थान पर जाना था। ऐसे में पुतिन ने मोदी से आग्रह किया कि उनकी कार में बैठकर चलें। इसके बाद मोदी पुतिन की कार में सवार हुए। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल के लिए एक साथ गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।"

कार में नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन ने एक घंटा की बात

एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल से बातचीत के लिए तय जगह तक कार से जाने में नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन को सिर्फ 15 मिनट लगे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद भी दोनों नेता कार से नहीं निकले और अगले 45 मिनट तक बात करते रहे।

रूसी राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन VestiFM की रिपोर्ट के अनुसार, "दोनों नेताओं ने होटल जाते समय रास्ते में बातचीत जारी रखी। होटल में उनकी टीमों के सदस्य उनसे मिलने वाले थे। होटल पहुंचने पर वे रूसी राष्ट्रपति की लिमोजीन से नहीं उतरे और बातचीत जारी रखी।"

भारत-रूस साझेदारी बढ़ाने पर नरेंद्र मोदी-व्लादिमीर पुतिन ने की बात

द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच साझेदारी बढ़ाने पर बात की और यूक्रेन युद्ध जैसे वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। नई दिल्ली और मॉस्को के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को दोहराते हुए मोदी ने कहा, "भारत और रूस हमेशा सबसे कठिन परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। हमारा घनिष्ठ सहयोग न केवल दोनों देशों के लोगों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है।"

यह भी पढ़ें- पुतिन-किम जोंग समेत कई नेताओं ने देखी चीन की सैन्य परेड, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया...

गौरतलब है कि पुतिन और मोदी के बीच ऐसे समय बातचीत हुई जब भारत रूसी तेल खरीदने को लेकर अमेरिका की ओर से दबाव और टैरिफ का सामना कर रहा है। 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर 25 प्रतिशत का जुर्माना भी लगाया है। इससे कुल टैरिफ 50% हो गया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!