टॉमहॉक मिसाइल यूक्रेन को दिया तो.., जानें व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी क्या चेतावनी

Vivek Kumar   | ANI
Published : Oct 06, 2025, 11:43 PM IST
Russian President Vladimir Putin (on left) and US President Donald Trump (File Photo/Reuters)

सार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति को मंजूरी देते हैं तो इससे वाशिंगटन और मॉस्को के बीच संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।

Tomahawk Missiles: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों की डिलीवरी को मंजूरी दी तो इससे वाशिंगटन और मास्को के बीच संबंध बुरी तरह खराब हो जाएंगे। यह जानकारी RT ने दी।
 

पिछले महीने के आखिर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा था कि व्हाइट हाउस कीव को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार कर रहा है। बताया जाता है कि हर मिसाइल की कीमत करीब 13 लाख अमेरिकी डॉलर है। इसकी रेंज 2,500 किलोमीटर है। यह यूक्रेन से लॉन्च होने पर मास्को और उससे भी आगे तक हमला कर सकती है। 

बिना अमेरिकी सैनिकों की मदद के टॉमहॉक मिसाइलें चला नहीं सकेगा यूक्रेन

पुतिन ने कहा कि ट्रंप का ऐसा कदम "हमारे संबंधों को खत्म कर देगा। कम से कम उन सकारात्मक रुझानों को तो जरूर जो इन संबंधों में दिखाई दिए हैं।"  

इससे पहले गुरुवार को वल्दाई डिस्कशन क्लब में बोलते हुए, रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि यूक्रेनी सेना "अमेरिकी सैन्य कर्मियों की सीधी भागीदारी" के बिना इतने जटिल मिसाइल सिस्टम को नहीं चला पाएगी।
 

टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से नहीं बदलेगा शक्ति संतुलन 

पुतिन ने कहा कि अमेरिकी टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों की डिलीवरी से युद्ध के मैदान में शक्ति संतुलन नहीं बदलेगा। रूस के एयर डिफेंस सिस्टम पहले ही इसी तरह के पश्चिमी हथियारों की सप्लाई के हिसाब से खुद को ढाल चुके हैं।

पुतिन ने लंबी दूरी की ATACMS मिसाइलों की पिछली डिलीवरी का जिक्र किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इससे "कुछ नुकसान हुआ, लेकिन आखिर में रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने खुद को ढाल लिया।"

यह भी पढ़ें- Gaza Plan: क्यों डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को दी गंदी गाली?

बता दें कि टॉमहॉक की डिलीवरी पर बहस पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई बैठक के बाद शुरू हुई। रिपोर्ट्स में बताया गया कि जेलेंस्की ने उस मुलाकात के दौरान खास तौर पर इन मिसाइलों की मांग की थी। पिछले रविवार को फॉक्स न्यूज पर उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा, “हम निश्चित रूप से इस पर विचार कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- रूसी ड्रोन हमले से यूक्रेन रेलवे स्टेशन पर तबाही: 30 से ज्यादा मौत,जेलेंस्की ने कहा- 'क्रूर आतंकवाद'

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह