Israel Hamas War: हमास द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान का आंशिक रूप से स्वागत करने को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने खारिज कर दिया। इसपर ट्रंप ने उन्हें गंदी गाली दी। बाद में नेतन्याहू ने ट्रंप के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
US President Donald Trump: हमास ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाजा में लड़ाई खत्म कराने के लिए लाए गए 20 सूत्री योजना का आंशिक रूप से स्वागत किया है। इसके कुछ देर बाद ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की।
बेंजामिन नेतन्याहू को डोनाल्ड ट्रंप ने दी गाली
ट्रंप ने हमास के फैसले को सकारात्मक संकेत बताया। हालांकि नेतन्याहू को यह बात पसंद नहीं आई। उन्होंने हमास के कदम को मामूली बताकर खारिज कर दिया। इससे ट्रंप चिढ़ गए। उन्होंने नेतन्याहू को बेहद गंदी गाली देते हुए कहा "पता नहीं आप हमेशा इतने नकारात्मक क्यों रहते हैं। यह जीत है। इसे स्वीकार कर लीजिए।"
नेतन्याहू ने स्वीकार किया ट्रंप का प्रस्ताव
नेतन्याहू ने ट्रंप का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इसमें गाजा के सैनिकों को हटाने की बात कही गई है। हमास के लिए भविष्य में किसी भी प्रकार की शासकीय भूमिका की संभावना को खारिज किया गया है। हमास ने कहा है कि वह घेरे हुए क्षेत्र से इजरायल की पूर्ण वापसी के बदले में बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने को तैयार है। वह "फिलिस्तीनी राष्ट्रीय ढांचे" का हिस्सा होगा।
गाजा में बने रहने रह सकेंगे हमास के लोग
ट्रंप द्वारा पेश किए गए योजना के अनुसार हमास सदस्यों को गाजा में बने रहने की अनुमति दी गई है, अगर वे हिंसा छोड़ दें और अपने हथियार सौंप दें। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, नेतन्याहू ने फोन पर ट्रंप से कहा कि हमास की आंशिक प्रतिक्रिया "कोई जश्न मनाने वाली बात नहीं है। इसका कोई मतलब नहीं है।"
फोन कॉल के एक दिन बाद, ट्रंप ने एक्सियोस से बात की। कहा कि उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि यह उनकी "जीत का मौका" है। ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा, "उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। उनके पास कोई विकल्प नहीं है। मेरे साथ, आपको इससे कोई दिक्कत नहीं है।"
यह भी पढ़ें- Trump Warning to Hamas: हमास को ट्रंप का फाइनल अल्टीमेटम, जल्दी करो वरना…
फोन पर हुई बातचीत के तुरंत बाद ट्रंप ने एक बयान जारी कर इजरायल से गाजा में हवाई हमले रोकने का आग्रह किया। तीन घंटे के भीतर नेतन्याहू ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
यह भी पढ़ें- Gaza Peace Efforts: PM मोदी ने समर्थन में किया ट्वीट, ट्रंप के कदम से क्या सच में शांति संभव है?
