Trump Warning to Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी संगठन हमास को एक बार फिर से चेतावनी दी है कि अगर उसने गाजा पीस डील को तुरंत स्वीकार नहीं किया तो सब खत्म हो जाएगा। उन्होंने इजराइल की अस्थायी बमबारी रोकने पर तारीफ की है।
Trump Final Warning to Hamas: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बार फिर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने गाजा के लिए उनका शांति समझौता (Gaza Peace Plan) तुरंत स्वीकार नहीं किया, तो 'सारी डील खत्म समझो'। ट्रंप ने इजराइल की तारीफ करते हुए कहा, उसने अस्थायी रूप से बमबारी रोककर शांति वार्ता को मौका दिया है। इससे पहले ट्रंप ने शुक्रवार को हमास को रविवार शाम 6 बजे (US टाइम) तक का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा कि अगर तब तक शांति समझौता नहीं हुआ तो नरक खुल जाएगा।
ट्रंप की हमास को चेतावनी
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'मैं इजराइल की सराहना करता हूं कि उसने अस्थायी रूप से बमबारी रोक दी है ताकि बंधक रिहाई और शांति समझौता पूरा हो सके। हमास को जल्दी आगे बढ़ना होगा, वरना सब दांव पर लग जाएगा। मैं किसी देरी को बर्दाश्त नहीं करूंगा। गाजा फिर से खतरा बने, ऐसा नहीं होने दूंगा। रविवार शाम 6 बजे तक मौका है।' उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब गाजा सिटी में इजराइली एयरस्ट्राइक में 10 लोगों की मौत हुई। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमले की पुष्टि नहीं की, लेकिन सैन्य सूत्रों ने बताया कि रक्षात्मक कार्रवाई जारी है।
ट्रंप का गाजा पीस प्लान क्या है?
ट्रंप का 20 पॉइंट वाला गाजा पीस प्लान दोनों पक्षों को युद्ध खत्म करने का रोडमैप देता है। इस प्लान के तहत, हमास को सभी बंधकों को 72 घंटे में छोड़ना होगा। इसके बदले में, इजराइल अपने कब्जे वाले इलाकों से पीछे हटेगा और फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। यह समझौता अक्टूबर 2023 में शुरू हुए दो साल पुराने युद्ध को खत्म करने का रास्ता बन सकता है। पीस प्लान के अनुसार, गाजा में एक अस्थायी गवर्निंग बोर्ड बनाया जाएगा, जिसमें ट्रंप खुद चेयरमैन होंगे और पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर जैसे नेता शामिल होंगे।
हमास और उसके सहयोगियों की प्रतिक्रिया
हमास ने शुक्रवार को कहा कि वह ट्रंप के कुछ मुख्य बिंदुओं से सहमत है, जिनमें युद्धविराम, इजराइली वापसी और कैदियों की रिहाई शामिल है। इस कदम का ईरान समर्थित संगठन 'इस्लामिक जिहाद' ने भी समर्थन किया है, जो एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। दुनिया भर के कई नेताओं ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है और कहा कि यह '1948 के बाद से सबसे हिंसक इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष' को खत्म करने का मौका है।
कहां तक पहुंचा है गाजा पीस डील
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुश्नर को मिस्र भेजा है, ताकि बंधक रिहाई और शांति डील के तकनीकी पहलुओं को अंतिम रूप दिया जा सके। वहीं, इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दफ्तर कह रहा है कि पहले चरण के कार्यान्वयन के लिए तैयारी पूरी है। ट्रंप के अनुसार, 'यह समझौता न सिर्फ गाजा बल्कि पूरे मिडिल ईस्ट में शांति का नया युग ला सकता है।'
अगर गाजा पीस डील सफल होती है तो क्या होगा?
जानकारों के अनुसार, अगर यह डील सफल होती है, तो गाज़ा में दो साल से जारी युद्ध खत्म होगा। इजराइल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई संभव होगी और ट्रंप को मिडिल ईस्ट पीस मेकर के रूप में एक बड़ी राजनीतिक जीत मिलेगी। हालांकि, अगर हमास पीछे हटता है, तो ट्रंप का इशारा साफ है कि फिर से युद्ध की आग भड़क सकती है।
इसे भी पढ़ें-Trump ने हमास को दी 4 बड़ी धमकियां, कहा- 2 दिन में न माने तो मचेगी नरक जैसी तबाही
इसे भी पढ़ें-Hamas Hostages Release Deal: इज़राइली बंधक रिहाई पर हमास की सहमति-पर किन शर्तों के साथ? यहां जानें
