PM Modi USA Visit: अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले पीएम होंगे मोदी, व्हाइट हाऊस में चल रही खास तैयारियां?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसी महीने अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। उधर, व्हाइट हाऊस में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Jun 13, 2023 1:53 AM IST / Updated: Aug 23 2023, 05:20 PM IST

PM Modi USA Visit. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाऊस में तैयारियां चल रही हैं। अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी कोर्डिनेटर फॉर स्ट्रेटजिक कम्युनिकेशन जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अच्छे रक्षा सौदे और क्वाड सहयोग में अगला कदम उठाने के लिए उत्सुक है।

क्या बाइडेन के साथ संयुक्य प्रेस कांफ्रेंस करेंगे पीएम मोदी

इस सवाल के जवाब में जॉन किर्बी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं है कि इस दौरे पर किसी तरह का फुल एजेंडा फाइनल होगा लेकिन हम पीएम मोदी की अगुवाई के लिए तैयार हैं। किर्बी ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा सहयोग है। इसके साथ ही हम क्वाड के लिए भी साथ में काम कर रहे हैं। हम इंडो पैसिफिक रीजन में और सहयोग बढ़ाना चाहते हैं।

21 से 24 जून के बीच होगा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग भी इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन व प्रथम महिला 21 जून को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। वहीं 22 जून को व्हाइट हाऊस के ही साउथ लॉन में करीब 7000 भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर क्या होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के साथ ही वे यूएस की टॉप कंपनियों के सीईओ से भी मिलेंगे। 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर सकते हैं। इस दौरे पर पीएम मोदी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव एंड द सिनेट में ऐतिहासिक भाषण भी देंगे। वे पहले भारतीय पीएम होंगे जो दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी 70 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर

 

Share this article
click me!