
न्यूजर्सी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 को अमेरिका जाने वाले हैं। इससे पहले अमेरिका के न्यूजर्सी के एक रेस्टोरेंट ने 'मोदी जी' नाम से थाली लॉन्च किया है। इसमें रसगुल्ला, ढोकला, पापड़ समेत कई अन्य व्यंजन रखे गए हैं। लोग इस थाली को खूब पसंद कर रहे हैं।
यह रेस्टोरेंट भारतीय मूल के श्रीपाद कुलकर्णी का है। कुलकर्णी ने कहा कि थाली को न्यूजर्सी में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों की मांगों पर विशेष रूप से तैयार किया गया है। कुलकर्णी ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह थाली के बारे में जानकारी देते हैं। वह बताते हैं कि थाली में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग, कश्मीरी दम आलू, इडली, ढोकला, छाछ, पापड़ आदि हैं।
पिछले साल दिल्ली के रेस्टोरेंट ने लॉन्च की थी पीएम के जन्मदिन पर थाली
कुलकर्णी ने यह नहीं बताया है कि थाली की कीमत कितनी है। उन्होंने कहा कि कई लोग पहले ही इस विशेष थाली का स्वाद चख चुके हैं। यह भारतीय समुदाय के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है। पिछले साल दिल्ली के एक रेस्टोरेंट नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें समर्पित 'थाली' लॉन्च की थी। कनॉट प्लेस में स्थित Ardor 2.1 रेस्टोरेंट द्वारा लॉन्च की गई थाली में 56 तरह के पकवान थे। ग्राहक के पास शाकाहारी और मांसाहारी भोजन चुनने का विकल्प था।
स्टेट डिनर के लिए अमेरिका जा रहे हैं नरेंद्र मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने स्टेट डिनर के लिए आमंत्रित किया है। स्टेट डिनर अमेरिकी प्रोटोकॉल में सबसे ऊपर माना जाता है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी की फिर से पुष्टि करने का एक अवसर होगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।