PM Modi's US Visit: यूएस हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने की पीएम मोदी की तारीफ, सांसदों ने लाइन में लगकर ली सेल्फी

Published : Jun 23, 2023, 09:25 AM IST
pm modi speech autograph

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका के ऐतिहासिक दौरे पर व्हाइट हाउस (White House) पहुंचे और ऑफिशियल स्टेट डिनर में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका कांग्रेस को संबोधित किया।

PM Modi's US Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे और उनके साथ बिताए गले समय को शानदार करार देते हुए केविन मैकार्थी ने कहा कि हमने एक साथ शानदार वक्त व्यतीत किया है। यूएस हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि वे बहुत ही सहज और सरल नेता हैं। मैकार्थी ने भी प्रधानमंत्री मोदी का ऑटोग्राफ लिया।

भारत-अमेरिका दोस्ती और होगी मजबूत

यूएस हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने कहा कि पीएम मोदी के साथ हमने शानदार टाइम व्यतीत किया है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर की मेजबानी की। अमेरिकी कांग्रेस में संबोधन से पहले पीएम मोदी ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स केविन मैकार्थी से कैपिटोल में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और पीएम मोदी ने मैकार्थी को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने यूएस कांग्रेस में संबोधन के लिए उन्हें अनुमति दी। इस दौरान मैकार्थी ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच आर्थिक और सुरक्षा संबंधों की मजबूती की ओर ध्यान देना चाहते हैं।

केविन मैकार्थी ने लिया पीएम मोदी का ऑटोग्राफ

यूएस हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया है। इसके अलावा अमेरिका के कई सांसदों ने स्पीच के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑटोग्राफ लिया है। अमेरिकी कांग्रेस के कई नेताओं में सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ लेने की होड़ मची रही, कई नेता लाइन में लगकर सेल्फी लेते रहे। इस दौरान भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक था। यह दो मजबूत लोगों, दो सरकारों के बीच संबंधों को मजबूत करने की पहल थी।

केविन मैकार्थी ने किया भारतीय उद्योगपतियों का स्वागत

व्हाइट हाउस के ऑफिशियल स्टेट डिनर के दौरान हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने कहा कि भारतीय उद्योगपतियों के साथ अमेरिका के अच्छे रिश्ते हैं। स्टेट डिनर के दौरान महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, उनकी वाइफ नीता अंबानी जैसे बिजनेस टाइकून भी पहुंचे। वहीं पेप्सिको की पूर्व चेयरपर्सन इंदिरा नूयी भी स्टेट डिनर में शामिल हुईं। इसके अलावा कई कंपनियों के सीईओ जैसे सत्या नडेला, सुंदर पिचाई, निखिल कामत भी स्टेट डिनर में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: अमेरिकी कांग्रेस में PM का ऐतिहासिक संबोधन, 79 बार तालियां-15 बार स्टैंडिंग ओवेशन, पढ़ें 20 बड़ी बातें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

‘अपने भाई से शादी करने वाली महिला नहीं चाहिए’: ट्रंप ने इल्हान उमर पर फिर साधा निशाना-क्यों?
पाकिस्तान के जज के चैंबर में अजब चोरी: 2 सेब+1 हैंडवॉश गायब-FIR दर्ज फिर क्यों मचा हंगामा?