
Aurus Senat: चीन के तियानजिन में सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी कार में बैठे। दोनों नेता ने करीब 45 मिनट जिस कार में बिताए वह कोई आम गाड़ी नहीं है। ऑरस सेनेट नाम की यह अल्ट्रा-लक्जरी लिमोजीन बेहद सुरक्षित है। बम चले या गोली, कार में सवार वीआईपी की जान बच जाती है। केमिकल अटैक से भी बचाव के इंतजाम हैं। आइए इस रूसी कार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऑरस सेनेट राष्ट्रपति पुतिन के लिए बनाई गई है। इसे रूस के NAMI (सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल एंड ऑटोमोटिव इंजन इंस्टीट्यूट) के सहयोग से ऑरस मोटर्स द्वारा विकसित किया गया है। इसे पहली बार 2018 में राष्ट्रपति पुतिन की आधिकारिक कार के रूप में पेश किया गया था।
इसका डिजाइन सोवियत युग की ZIS-110 लिमोसिन पर आधारित है। इसे आधुनिक फीचर से लैस किया गया है। इसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ ऊंची ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और कैब-रियरवर्ड सिल्हूट है। इसकी तुलना अक्सर रोल्स रॉयस घोस्ट से की जाती है।
ऑरस सेनेट भारी गाड़ी है। ऐसे में इसे तेज रफ्तार देने के लिए 4.4 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड इंजन लगा है। यह करीब 598bhp की ताकत और 880Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन से 46 किलोवाट के इलेक्ट्रिक मोटर को ताकत मिलती है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली यह कार ऑल-व्हील-ड्राइव क्षमता से लैस है।
ऑरस सेनेट को बेहद मजबूत कवच से लैस किया गया है। यह दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। इसे VR10 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन स्टैंडर्ड पर बनाया गया है। कवच को भेदने वाली गोली को भी यह रोक देती है। ग्रेनेड विस्फोट से भी बचाव होता है। इसमें केमिकल अटैक से बचाव के इंतजाम हैं। कार में इस तरह का सीलिंग सिस्टम है कि केमिकल अटैक होने पर बाहर की हवा अंदर नहीं आती। कार में सवार व्यक्ति के लिए इमरजेंसी ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है।
ऑरस सेनेट की खिड़की रीइन्फोर्स्ड ग्लास से बनी है। इसकी मोटाई लगभग 6cm है। टायर फट जाए तब भी यह कार नहीं रुकती। कंपोजिट मटेरियल से बना कवच जबरदस्त सुरक्षा देता है। इस कार में आग बुझाने के इंतजाम, इमरजेंसी एग्जिट और मिनी कमांड-एंड-कंट्रोल सिस्टम है। यह पहियों पर चलने वाले किले की तरह है। गाड़ी की लंबाई करीब सात मीटर है।
यह भी पढ़ें- SCO समिट में मोदी-पुतिन की कार डिप्लोमेसी: 10 मिनट इंतजार और 45 मिनट तक सीक्रेट बात
ऑरस सेनेट का केबिन बेहद शानदार है। इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, पॉलिश्ड वुड ट्रिम और डुअल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। कार में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पैदल यात्री को बचाने के लिए आपातकालीन ब्रेकिंग जैसी एडवांस सुविधाएं हैं। पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों को अलग से रिक्लाइनिंग सीटें, फोल्ड-आउट टेबल और यहां तक कि एक मिनी फ्रिज भी दिया गया है। इस कार का इस्तेमाल चलते-फिरते ऑफिस की तरह किया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।