क्या है Emoji, कैसे हुई इनकी शुरुआत...जानें दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 3 इमोजी

हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है। वाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक तक हम लोग आए दिन इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। दुनियाभर में 90 करोड़ लोग हर दिन इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन इमोजी की शुरुआत कैसे हुई? 

World Emoji Day 2022: 17 जुलाई को हर साल वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है। मोबाइल से मैसेज भेजना हो या सोशल मीडिया पर कोई इमोशन व्यक्त करना हो, सबसे पहले हम उस भाव के लिए एक इमोजी तलाशते हैं। वाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक तक हम लोग आए दिन इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि दुनियाभर में 90 करोड़ लोग हर दिन इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि 2015 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने इमोजी को वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया था। कई सालों से हम लगातार इमोजी का इस्तेमाल तो कर हरे हैं, लेकिन हम में से न जाने कितने ही लोग आज भी इसका सही मतलब नहीं जानते हैं। वर्ल्ड इमोजी डे पर जानते हैं क्या हैं इनके सही मायने। 

क्या है इमोजी?
इमोजी एक फोटोग्राफ है, जो कि जापानी वर्ड 'इ' मतलब 'पिक्चर' (चित्र) और 'मोजी' मतलब कैरेक्टर' से बना है। इमोजी अंग्रेजी के शब्द इमोशन और इमोटिकॉन से भी मिलता-जुलता है। इमोजी एक छोटी डिजिटल इमेज या आइकन है, जो इमोशन को एक्सप्रेस करती है। इमोजी का रंग पीला होता है। दरअसल, पीले रंग को उमंग, हंसी-मजाक और खुशी की पहचान माना जाता है। इस रंग से इमोशन को अच्छी तरह व्यक्त किया जा सकता है। यही वजह कि इमोजी ज्यादातर पीले होते हैं। 

Latest Videos

कैसे बने इमोजी?
जापान की टेलीकॉम कंपनी एनटीटी डोकोमो में काम करने वाले आर्टिस्ट शिगेताका कुरीता को मोबाइल पर इमेज का इस्तेमाल कर टेक्स्ट मैसेज भेजने का आइडिया आया। इसके आद उन्होंने 22 फरवरी 1999 को 176 कलरफुल इमोजी का सेट तैयार किया। ये खासे पॉपुलर हुए। 2016 में कुरीता के मूल इमोजी सेट को न्यूयॉर्क के मॉडर्न आर्ट म्यूजियम में रखा गया। 

ये हैं टॉप-3 इमोजी : 
जून में प्रकाशित अमेरिका की मिशीगन यूनिवर्सिटी और चीन की बीजिंग यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में 212 देशों के 4.27 करोड़ मैसेजेस पर रिसर्च की गई। इसके मुताबिक दुनिया के ये 3 इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। 
1- खुशी के आंसू के साथ हंसता इमोजी दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी है। 2015 में ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी ने इस इमोजी को ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ इमोजी बताया था। 
2- हार्ट इमोजी दूसरी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इमोजी है। इंस्टाग्राम पर इस इमोजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। फ्रांस के लोग सबसे ज़्यादा इसका उपयोग करते हैं। वहीं 
3- हार्ट आइज यानी आंखों में प्यार वाली इमोजी तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इमोजी है। ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और चेक रिपल्बिक जैसे देशों में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। 

ये भी देखें : 

गूगल से लेकर FB, ट्विटर और व्हाट्सएप ने दिए प्रेगनेंट मैन के Emoji, देखिए कैसे दिखते है ये इमोजी

WhatsApp यूजर्स अब इन 5 emoji का कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए ऐप के 5 और स्पेशल फीचर्स जिससे अभी तक हैं अंजान

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'