Gaza में फंसे विदेशियों को निकालने का सिर्फ एक रास्ता भी बंद, जानें क्या है राफा बॉर्डर?

Published : Oct 16, 2023, 10:54 PM ISTUpdated : Oct 16, 2023, 11:54 PM IST
Rafah crossing

सार

इजिप्ट-गाजा बॉर्डर पर इजराइली सेना लगातार बमबारी कर रही है, जिसके गाजा तक राहत सामग्री पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। बता दें कि गाजा पट्टी तक आने-जाने का सिर्फ एक ही रास्ता है और वो भी बंद है। इसे राफा क्रॉसिंग कहते हैं।

Israel-Hamas War Update: इजराइल-हमास के बीच पिछले 10 दिनों से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई इस्लामिक देशों ने सीजफायर के लिए कहा है लेकिन इजराइल ने साफ कह दिया है कि वो हमास के खात्मे तक जंग जारी रखेगा। इसके अलावा इजिप्ट-गाजा बॉर्डर (Egypt-Gaza Border) पर इजराइली सेना लगातार बमबारी कर रही है, जिसके गाजा तक राहत सामग्री पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। बता दें कि गाजा पट्टी तक आने-जाने का सिर्फ एक ही रास्ता है, जिसे राफा क्रॉसिंग कहते हैं।

गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों को निकालने का रास्ता बंद

बता दें कि राफा बॉर्डर (Rafah Border) से ही गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों को निकाला जा सकता है। लेकिन ये इजराइल के नियंत्रण में नहीं है। इजराइली फोर्स यहां लगातार बम बरसा रही है, जिसके चलते बॉर्डर पूरी तरह से बंद है। ऐसे में विदेशी नागरिकों के निकलने का रास्ता भी बंद है।

क्या है रॉफा बॉर्डर?

ओटोमन एम्पायर और ब्रिटिश सरकार के बीच 1 अक्टूबर 1906 को एक समझौता हुआ था। इसके तहत फिलिस्तीन (Palestine) और इजिप्ट (Egypt) के बीच एक सीमा रेखा तय करने पर सहमति बनी थी। ये बॉर्डर ताबा इलाके से राफा (Rafah) शहर तक था। फिलहाल, गाजा और इजिप्ट के बीच जो राफा बॉर्डर है, वो पूरी तरह 1982 में अस्तित्व में आया। इसके लिए कैम्प डेविड समझौता हुआ था।

हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 4000 से ज्यादा मौतें 
बता दें कि हमास-इजराइल (Israel-Hamas War) युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 4070 लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के हमले में 1400 इजरायली नागरिक मारे गए हैं। वहीं, इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 2670 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दोनों तरफ से 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

ये भी देखें : 

हमास के आतंकियों तक आखिर कैसे पहुंची Unicef की First Aid किट, इजराइल ने उठाए सवाल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में गिरफ्तार-क्या डिपोर्टेशन होगा?
US कांग्रेस में मोदी-पुतिन कार सेल्फी ने क्यों मचाया तहलका? भारत-US रिश्तों पर सांसद ने दी चेतावनी