Hamas के आतंकियों तक कैसे पहुंची Unicef की First Aid किट, इजराइल ने उठाए सवाल

तमाम इस्लामिक देश और संयुक्त राष्ट्र (United Nations) जहां, गाजा पट्टी में इजराइल के हमलों की निंदा करते हुए मानवीय संकट का रोना रो रहा है, वहीं एक रिपोर्ट में हमास के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें Unicef पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Israel-Hamas War: तमाम इस्लामिक देश और संयुक्त राष्ट्र (United Nations) जहां, गाजा पट्टी में इजराइल के हमलों की निंदा करते हुए मानवीय संकट का रोना रो रहा है, वहीं एक रिपोर्ट में हमास के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि यूनिसेफ ने जो फर्स्ट ऐड किट्स गाजा के लोगों को बांटी थी, उसका इस्तेमाल करके हमास के आतंकियों ने इजराइल में लोगों की हत्याएं कीं।

आतंकियों के हाथ कैसे लगी Unicef की फर्स्ट ऐड किट

Latest Videos

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने X पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें यूनिसेर्फ की फर्स्ट ऐड किट दिख रही हैं। आईडीएफ ने यूनिसेफ की आलोचना करते हुए कहा- यूनिसेफ द्वारा गाजा के लोगों को बांटी गई मानवीय सहायता का इस्तेमाल हमास के आतंकी कर रहे हैं। 7 अक्टूबर को इजरायली शहरों पर हमले के दौरान हमास के जिहादियों ने यूनिसेफ की First Aid Kits का इस्तेमाल किया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आम लोगों को बांटी गई ये किट आखिर आतंकियों तक कैसे पहुंची? क्या गाजा के लोगों ने खुद ही आतंकियों को ये किट उपलब्ध करवाईं।

 

 

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में दक्षिणी गाजा में हमास के हमले वाली जगहों के आसपास जमीन पर यूनिसेफ की प्राथमिक चिकित्सा किट (First Aid Kit) पड़ी दिख रही है। वहीं, एक और फोटो में यूनिसेफ की फर्स्ट ऐड किट एक गाड़ी पर लटकी हुई दिख रही है।

इजराइल ने सही वक्त पर शेयर कीं यूनिसेफ की तस्वीरें

IDF ने ये तस्वीरें संयुक्त राष्ट सहायता के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स के उस ऐलान के कुछ घंटों पहले जारी की, जिसमें ग्रिफिथ्स ने कहा कि वे गाजा पट्टी के लोगों की मदद के लिए जल्द ही मिडिल-ईस्ट की यात्रा करेंगे। बता दें कि UN aid chief ग्रिफिथ्स ने कहा था कि मैं गाजा जाऊंगा और वहां के लोगों और उनकी मदद में जुटे हजारों वॉलेंटियर से मिलूंगा।

UN महासचिव को इजराइल का जवाब

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा था- इजरायल को गाजा में नागरिकों की खातिर फौरन बुनियादी चीजें शुरू कर देना चाहिए। वहीं, इजरायली सेना ने साफ कहा है कि हमास और अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा में हमारे 199 लोगों को बंधक बना रखा है। जब तक हमास हमारे नागरिकों को रिहा नहीं करता, तब तक गाजा में किसी भी कीमत पर भोजन-पानी और ईंधन की सप्लाई चालू नहीं करेंगे।

ये भी देखें : 

जानें क्यों इन 8 मुस्लिम देशों को इजराइल ने दिया कभी न भूलने वाला दर्द

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम