
वर्ल्ड डेस्क। लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायली हवाई हमले में हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत हुई थी। इसके बाद से यह साफ नहीं हुआ है कि उनका उत्तराधिकारी कौन है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हाशेम सफीद्दीन अगले हिज्बुल्लाह प्रमुख बन सकते हैं।
CNN की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली हमले के बाद से हिज्बुल्लाह का सफीद्दीन से संपर्क टूट गया है। इजरायली अधिकारी के अनुसार सफीद्दीन को खत्म करने के लिए अटैक किया गया था। अभी यह साफ नहीं है कि वह मारा गया या नहीं।
कौन हैं हाशेम सफीद्दीन?
सफीद्दीन नसरल्लाह के मामा का बेटा हैं। दोनों ने 1980 के दशक की शुरुआत में ईरान में एक साथ पढ़ाई की थी। नसरल्लाह की तरह ही सफीद्दीन भी इजरायल और पश्चिम के कट्टर आलोचक हैं। उनका ईरानी नेतृत्व के साथ गहरा गठजोड़ है।
सफीद्दीन हिज्बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हैं। नसरल्लाह की मौत तक उन्हें हिज्बुल्लाह के सर्वोच्च पद के सबसे संभावित उत्तराधिकारियों में से एक माना जाता था। समूह ने अभी तक नसरल्लाह के उत्तराधिकारी का नाम घोषित नहीं किया है।
जिहाद परिषद के सदस्य हैं सफीद्दीन
कार्यकारी परिषद शूरा परिषद बनाने वाली पांच संस्थाओं में से एक है। यह संगठन की निर्णय लेने वाली संस्था है। कार्यकारी परिषद राजनीतिक मामलों की देखरेख करती है। जिहाद परिषद समूह की सैन्य संस्था है, जिसके सफीद्दीन सदस्य हैं।
कासिम सुलेमानी के साथ था सफीउद्दीन का रिश्ता
सफीउद्दीन ने पहले हिजबुल्लाह और ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और विशेष रूप से ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के बीच “मजबूत संबंध” की बात की थी। सुलेमानी 2020 में बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए थे। सफीउद्दीन के बेटे की शादी सुलेमानी की बेटी से हुई है।
काली पगड़ी पहनते हैं सफीउद्दीन
सफीउद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के गांव डेर कानून एन नहर में हुआ था। नसरल्लाह की तरह वह भी काली पगड़ी पहनते हैं, जो यह संकेत देती है कि वह "सैय्यद" हैं। यह पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का संकेत देने वाला एक शिया टाइटल है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने इजरायल को दी ऐसी 'सलाह' कि दुनिया में छिड़ जाएगा 'थर्ड वर्ल्ड वॉर'
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।