जानिए कौन हैं लिंडा याकारिनो? एलन मस्क के बाद बन सकती हैं ट्विटर की CEO

ट्विटर को नया CEO मिल गया है। कंपनी के वर्तमान CEO और मालिक एलन मस्क ने गुरुवार देर रात बताया कि उन्होंने एक महिला को कंपनी का नया CEO चुना है।

 

न्यू यॉर्क: NBCUniversal की एडवर्टाइजिंग हेड लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino ) ट्विटर की नई चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बन सकती हैं। फिलहाल कंपनी उनसे मामले में बातचीत कर रही है। इस बीच एलन मस्क (Elon Musk ) ने गुरुवार को कहा कि उन्हें ट्विटर के लिए एक नया मुख्य कार्यकारी (chief executive) मिल गया है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि उन्होंने नए सीईओ का चयन कर लिया है। मस्क के अनुसार नई सीईओ 6 हफ्तों के अंदर ही अपना काम संभाल लेगी। इसी के साथ ट्वीटर में मस्क की भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ की होगी।

Latest Videos

NBCUniversal में एडवर्टाइजिंग हेड हैं लिंडा याकारिनो

लिंडा याकारिनो फिलहाल NBCUniversal में एडवर्टाइजिंग हेड हैं। वह 10 साल से कंपनी में काम कर रही हैं। बता दें कि उन्होंने कंपनी की ऐड- सपोर्टेड पीकॉक स्ट्रीमिंग सर्विस (Peacock streaming service) की शुरुआत करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा याकारिनो ने टर्नर एंटरटेनमेंट (Turner Entertainment ) में भी 19 साल सर्विस कर चुकी हैं।

पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पढ़ाई

लिंडा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रही हैं। उन्होंने लिबरल आर्ट और कम्युनिकेशन ((Liberal Arts and communications) में पढ़ाई की है। याकारिनो की शादी क्लाउड पीटर माद्राजो से हुई है। दोनों इटैलियन मूल के हैं और न्यूयॉर्क में रहते हैं।

44 बिलियन डॉलर में एलन मस्क ने खरीदा था ट्विटर

एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। इसके बाद मस्क ने कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इसके बाद चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड, चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट और ग्लोबल क्लाइंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट जीन-फिलिप महू को बाहर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- एलोन मस्क नहीं रहेंगे Twitter के सबसे बड़े बॉस, कहा- 6 सप्ताह में नई CEO शुरू करेंगी काम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा