कौन हैं फ्रांस में PM Modi के साथ डिनर करने वाले Ricky Kej? ट्वीट कर कहा- 'यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सम्मान फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रां ने बैक्वेट डिनर का आयोजन किया था। इस दौरान कई मशहूर हस्तियां भी पहुंची और पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली गई।

 

Manoj Kumar | Published : Jul 15, 2023 9:45 AM IST

PM Modi France Visit. फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रां और उनकी पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में बैंक्वेट डिनर का आयोजन किया था। यह फ्रांस के लॉवरे म्यूजियम में आयोजित किया गया, जहा पीएम मोदी के साथ कई मशहूर हस्तियों ने भी डिनर में हिस्सा लिया। इस दौरान रिकी केज ने भी पीएम के साथ डिनर किया और सेल्फी भी ली। बाद में उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।

आखिर कौन हैं रिकी केज

Latest Videos

रिकी केज तीन बार ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले विश्व प्रसिद्ध म्यूजिशयन हैं। भारतीय मूल के रिकी केज को दुनियाभर में शानदार संगीत के लिए जाना जाता है। जब उन्होंने पीएम मोदी के साथ डिनर शेयर किया तो ट्वविटर पर खुद को व्यक्त करने से नहीं रोक पाए। रिकी केज ने लिखा कि- बहुत खूब, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आप भारतीयों को गर्व करने का हर मौका देते हैं। कहा कि फ्रांस के प्रेसीडेंट इमानुएल मैक्रां ने यह लॉवरे म्यूजियम में बैंक्वेट डिनर में पीएम को आमंत्रित किया। दुनिया के दो दिग्गज नेताओं को साथ देखकर लगा कि दुनिया सुरक्षित हाथों में है। हमारा भविष्य सुरक्षित है।

 

 

महारानी एलिजाबेथ के सम्मान में हुआ था आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैस्टिल डे परेड के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने आमंत्रित किया था। मैक्रॉन ने पीएम मोदी के सम्मान में फ्रांस के नेशनल डे के अवसर पर लौवरे संग्रहालय (Louvre Museum) में भोज रखा। आखिरी बार यहां 1957 में महारानी एलिजाबेथ के लिए भोज आयोजित किया गया था।

शाकाहारी था खास मौके का पूरा मेन्यू

आमतौर पर नेशलन डे पर लौवरे संग्रहालय में काफी भीड़ होती है, लेकिन भोज की मेजबानी के लिए इसे बंद कर दिया गया था। आमतौर पर लौवरे संग्रहालय के भोजन में फ्रांसीसी फूड होते है, लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी के चलते प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया। भोज में भारतीय व्यंजनों को भी परोसा गया। पीएम मोदी शाकाहारी भोजन करते हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए मेनू को विशेष रूप से शाकाहारी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें

Watch Video: पीएम मोदी का वेलकम-तिरंगे में नहाया बुर्ज खलीफा, जानें कैसे दिरहम और रुपए की बिजनेस डील होगी पक्की?

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump