कौन हैं ऋषि सुनक जो बन सकते हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, भारत के इस बिजनेसमैन से है खास रिश्ता

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ट्रस के इस्तीफा देने के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को इस पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2022 2:50 PM IST

Who is Rishi Sunak: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ट्रस के इस्तीफा देने के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को इस पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। दरअसल, पूर्व वित्त मंत्री क्वासी वारटेंग और जेरेमी हंट दोनों ही खुद को पीएम रेस से बाहर बता चुके हैं। ऐसे में अब सबसे मजबूत दावेदार ऋषि सुनक ही दिख रहे हैं। 

लिज ट्रस के फैसले को बताया था अर्थव्यवस्था के लिए घातक : 
बता दें कि ‘द गार्डियन’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि ब्रिटेन की ज्यादातर जनता और कंजर्वेटिव पार्टी के कई सांसदों का ये मानना है कि सितंबर में ऋषि सुनक को ही प्रधानमंत्री बनाया जाना था। लिज ट्रस को गलत चुन लिया गया। बता दें कि सितंबर में हुए चुनाव से पहले ऋषि सुनक ने कहा था कि लिज ट्रस जिस तरह से टैक्स कटौती के चुनावी वादे कर रहीं है, वो ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित होंगे। 

Latest Videos

कौन हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। हालांकि, उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि सुनक के पिता डॉक्टर हैं, जबकि मां मेडिकल चलाती थीं। ऋषि अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। 

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ली MBA की डिग्री : 
ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकली साइंस में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए कर चुके हैं। ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने कुछ साल तक इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स के साथ भी काम किया है।

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि : 
बता दें कि ऋषि सुनक जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और 2009 में इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं। 

ऐसा रहा सुनक का पॉलिटिकल करियर : 
42 साल के ऋषि सुनक अक्टूबर, 2014 में पहली बार सांसद बने। वो नॉर्थ यॉर्कशायर में रिचमंड (यार्क) से संसद सदस्य हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं थेरेसा मे की कैबिनेट में ऋषि ने जूनियर मिनिस्टर के तौर पर काम किया। कंजर्वेटिव पार्टी में उनके काम की तारीफ भी होने लगी। 2017 के चुनाव में वो एक बार फिर बहुमत के साथ चुने गए। 2019 से 2020 तक वो ट्रेजरी के मुख्य सचिव भी रहे। 

ये भी देखें : 

47 साल की लिज ट्रस सिर्फ 45 दिन रहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री, जानें इनसे पहले किस PM का रहा सबसे छोटा कार्यकाल

ब्रिटेन की महारानी से इतने गुना अमीर हैं ऋषि सुनक की पत्नी, इस भारतीय से है एक खास रिश्ता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts