ये है ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक की 2009 में बेंगलुरू में हुई की मैरिज की यादगार तस्वीर, पढ़िए 10 किस्से

ब्रिटेन के PM बनने जा रहे ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। इस रेस में पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक और पेनी मोर्डंट मैदान में थे। लेकिन बोरिस जॉनसन पीछे हट गए थे। पेनी मोर्डंट आखिरी तक डटी रहीं।

वर्ल्ड न्यूज. भारतवंशी ऋषि सुनक(Rishi Sunak) के ब्रिटेन का नया PM चुना जाना एक इतिहास बदलने वाला घटनाक्रम है। सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया। यूनाइटेड किंगडम का 17वां प्रधानमंत्री बनने जा रहे ऋषि सुनक पर अब देश की अर्थव्यवस्था को सही तरीके से पटरी पर लाने का दारोमदार होगा। बता दें कि 5 सितंबर को लिज ट्रस ने पार्टी लीडर की रेस में सुनक को हरा दिया था। लेकिन 50 दिन बाद सुनक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सुनक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। आइए जानत हैं उनसे जुड़ीं 10 दिलचस्प बातें...


1. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी बेलवेदर फर्म इंफोसिस लिमिटेड( Indian information technology bellwether firm Infosys Ltd) के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति(N R Narayana Murthy) ने सोमवार को अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधान मंत्री पद के लिए चुने के लिए बधाई दी। मूर्ति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सुनक देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। यह क्लियर हो चुका है कि 42 वर्षीय सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री होंगे।

Latest Videos

2. ऋषि सुनक की शादी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। दंपति की दो बेटियां हैं- 11 साल की कृष्णा और 9 साल की अनुष्का।
 
3. 76 वर्षीय मूर्ति एक इन्वेस्टमेंट फर्म कैटामारन वेंचर्स(Catamaran Ventures) चलाते हैं।  उनकी बेटी अक्षता प्रोफेशनली फैशन डिजाइनर हैं, जो यूके में फर्म की डायरेक्टर हैं। 

4. मूर्ति की निजी संपत्ति( personal wealth) का मूल्य 4 अरब डॉलर से अधिक है। उनकी बेटी की इंफोसिस लिमिटेड में 0.95% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 75 करोड़ डॉलर से अधिक है।

5. सुनक और अक्षता दोनों के पास मूर्ति के कैटामरैन वेंचर्स में हिस्सेदारी थी, लेकिन 2015 में कंजर्वेटिव सांसद के रूप में चुने जाने से पहले यूके के नामित पीएम यानी सुनक ने अपनी यह हिस्सेदारी पत्नी को ट्रांसफर कर दी थी।

6. सुनक और अक्षता की मुलाकात अमेरिका के कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी(Stanford University in California ) में हुई थी। दोनों MBA के स्टूडेंट थे। अक्षता की स्कूलिंग बेंगलुरु से हुई है। हालांकि उनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा विदेश में गुजरा है। 

7. सुनक और अक्षता ने अगस्त 2009 में बेंगलुरू में शादी की थी। यह दो दिनों तक चलने वाली पारंपरिक भारतीय शादी थी। शादी और रिसेप्शन लीला पैलेस होटल में हुआ था। इस शादी में कर्नाटक के तत्कालीन राज्यपाल एचआर भारद्वाज, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी, बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ और भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले शादी में कुछ प्रमुख अतिथि थे।

8. सुनक शादी के समय यूके के एक हेज फंड(UK hedge fund) में पार्टनर थे, जबकि अक्षता एक डच क्लीनटेक फर्म( Dutch cleantech firm) में कार्यरत थीं।

9. सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में भारतीय मूल के माता-पिता के यहां हुआ था। सुनक के ससुर एनआर नारायण मूर्ति के अलावा उनकी सास सुधा मूर्ति भी जानी-मानी शख्सियत हैं। वे एक प्रसिद्ध लेखिका भी हैं।

10. हालांकि, ऋषि सुनक पूरी तरह से ब्रिटिश हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में हुआ था। माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते हैं, जो पहले दक्षिण अफ्रीका गए। फिर लंदन में आ बसे। पिता डॉक्टर और मां केमिस्ट हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। ऋषि सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। 

यह भी पढ़ें
ऋषि सुनक से जुडे़ वह 4 विवाद जिनकी वजह से ब्रिटेन में हुई थी खूब आलोचना, जब कहा था-'नो वर्किंग क्लास फ्रेंड्स'
कौन हैं United Kingdom के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक? किंग चार्ल्स करेंगे नए प्रधानमंत्री का औपचारिक ऐलान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य