कौन हैं दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति यून सुक योल, तानाशाही का करते हैं समर्थन! ट्रंप से हो रही तुलना

यून सुक योल (Yoon Suk Yeol) ने दक्षिण कोरिया (South Korea) के नए राष्ट्रपति पद की शपथ सोमवार को ले ली। हालांकि, उन्होंने यह जीत बेेहद मामूली अंतर से हासिल की है। चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने दक्षिण कोरियो के क्रूर राष्ट्रपति के तौर पर चर्चित चुन की तारीफ की थी। 

नई दिल्ली। यून सुक योल (Yoon Suk Yeol) ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति (South Korea President) पद की शपथ ले ली। यून सुक योल ने मून जेई इन की जगह ली है। पीपुल पावर पार्टी (People Power Party) के उम्मीदवार 60 साल के यून सुक योल ने अब तक सत्ता में रही डेमोक्रेटिक पार्टी के ली जे म्यूंग को हराकर 48.6 प्रतिशत वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। हालांकि, यह जीत बेहद मामूली अंतर से हुई है। यून सुक योल की पहचान तानाशाही का समर्थन करने वाले और कट्टर राजनेता के तौर है। 

इस चुनाव में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को 47.8 प्रतिशत वोट मिले। यून सुक योल ने शपथ लेने के साथ ही उत्तर कोरिया को परमाणु मुक्त करने का आहवान भी किया। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति मून जेई इन ने भी अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोरिया प्रायद्वीप में शांति बहाली के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। 

Latest Videos

युन सुक और डोनाल्ड ट्रंप में काफी समानता 
हालांकि, यून सुक योल के बारे में कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनमें और पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में काफी समानता है। खास तौर से दोनों के बीच बोलने के तरीके में। वैसे विश्लेषकों का यह भी कहना है कि यून सुक योल बहुत चर्चित नेता नहीं हैं और इसलिए उनकी जीत बेहद मामूली अंतर से हुई है। चुनावी अभियान के दौरान कई विश्लेषकों ने इनके रवैये की आलोचना भी की थी। 

पूर्व राष्ट्रपति की क्रूरता को चुनाव के दौरान बताया था सही 
दरअसल, चुनाव अभियान के दौरान यून ने 1980 के दशक में दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रहे चुन ड्यू ह्वान की तारीफ थी, जब चुन लोकतंत्र समर्थकों के लिए बेहद क्रूर थे। पिछले साल चुन की मौत हो गई और उन्होंने कभी भी अपने  व्यवहार के लिए देशवासियों से क्षमा नहीं मांगी। यून ने चुनाव के दौरान यह भी कहा ऐसे कई लोग थे जो मानते थे कि सैनिक शासन को छोड़कर चुन ने अच्छा काम किया था। लोगों ने उनकी टिप्पणी का काफी विरोध किया, जिसके बाद यून ने माफी भी मांगी थी। 

यह भी पढ़ें: 

दार्जिलिंग चाय और बासमती चावल का दक्षिण कोरिया के लोगों को लगा स्वाद

तानाशाह की बहन ने ऐसा दिया बयान कि दुनिया की महाशक्तियां भी दहशत में

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC