ब्रिटेन का पीएम कौन होगा तय होगा 5 सितंबर को...दौड़ में पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक सबसे आगे

5 सितंबर को फाइनल राउंड का जीता कैंडिडेट निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेगा। उसे ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। पार्टीगेट के बाद बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा है।
 

लंदन। ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में पूर्व चांसलर ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं। सुनक ने सोमवार को ब्रिटिश संसद के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच हुई वोटिंग में टॉप किया है। सुनक के प्रतिद्वंद्वी टॉम तुगेंदत सबसे कम मत प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से बाहर हो गए।

सबसे अधिक वोट मिले सुनक को...

Latest Videos

ब्रिटिश सरकार के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को तीसरे दौर के मतदान में 115 वोट मिले हैं। कामर्स मिनिस्टर पेनी मोर्डंट को 82 वोट मिले तो विदेश सचिव लिज़ ट्रस को 71 वोट मिले। जबकि केमी बैडेनोच को 58 वोट्स मिले हैं। 

अगले दौर में संख्या घटेगी

मंगलवार को अगले दौर के लिए मतदान होना है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दौर के बाद मैदान में केवल दो उम्मीदवार ही बचेंगे। बता दें कि 5 सितंबर को फाइनल राउंड का जीता कैंडिडेट निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेगा। उसे ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी।

PM वहीं बनेगा, जिसे 20 मेंबर्स का सपोर्ट मिलेगा

ब्रिटेन का नया पीएम वही बनेगा, जिसे संसद के 20 मेंबर्स (Tory MPs) का सपोर्ट मिलेगा। फिर इन उम्मीदवारों को अगले दौर में जाने के लिए कम से कम 30 मतों की आवश्यकता होगी, या टोरी सांसदों के केवल 10 प्रतिशत से कम। टोरी सांसदों के बीच फर्स्ट फेज की वोटिंग 13 जुलाई से होगी। इसके बाद सेकंड फेज की वोटिंग 14 जुलाई को होगी। जब अंतिम दो उम्मीदवारों को बीच मुकाबला होगा, तब कंजर्वेटिव मेंबर्स के डाक मतपत्रों (postal ballots) गिने जाएंगे। इनकी संख्या 2 लाख है।

दबाव में जॉनसन ने दिया था इस्तीफा

यूके (United kingdom) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) अपने मंत्रिमंडल के 50 से अधिक मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद पैदा हुए दबाव में झुकने पर विवश हो गए थे। इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। यूके की सत्ताधारी पार्टी कंजर्वेटिव में बोरिस जॉनसन के खिलाफ असंतोष काफी समय से पनप रहा था। जून में 50 से अधिक सांसदों ने बोरिस के इस्तीफे की मांग की थी।  दरअसल, सेक्स स्कैंडल में फंसे एक सांसद क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप बनाए जाने के बाद 50 से अधिक सांसदों व मंत्रियों ने बोरिस जॉनसन पर सवाल उठाए थे। तब बड़ी संख्या में इस्तीफे के बाद जॉनसन को पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें:

यूके पीएम की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने सुनाई एक कहानी, किसी को भी भावुक कर देगा यह वीडियो

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कह दी बड़ी बात...अपने उत्तराधिकारी को लेकर किया यह खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts