UK के सबसे अमीर परिवार हिंदुजा को क्यों हुई जेल, भारत से लाए मजदूरों पर किया क्या जुल्म

यूके के सबसे धनी परिवार हिंदुजा के सदस्यों पर भारत से बुलाए गए मजदूरों को कम वेतन देने और अधिक देर तक काम लेने का आरोप लगा है। इस मामले में स्विट्जरलैंड के एक कोर्ट ने उन्हें जेल की सजा सुनाई है।

 

जेनेवा। यूके के सबसे धनी परिवार हिंदुजा के सदस्यों को स्विट्जरलैंड के एक कोर्ट ने भारत से बुलाए गए मजदूरों का शोषण करने का दोषी ठहराया गया है। इस जुल्म के चलते उन्हें करीब चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है। जज ने परिवार के चार सदस्यों को अवैध रोजगार का दोषी पाया है। परिवार हिंदुजा ने कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

हिंदुजा परिवार के खिलाफ अभियोजकों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया। हिंदुजा परिवार के लोगों ने घर में काम करने के लिए भारत से मजदूरों को बुलाया था। कोर्ट ने प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल हिंदुजा को चार साल और छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। उनके बेटे अजय और नम्रता को चार-चार साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने उन्हें मानव तस्करी के आरोप से बरी कर दिया है।

Latest Videos

47 बिलियन डॉलर है हिंदुजा परिवार की संपत्ति

हिंदुजा परिवार के पास लगभग 47 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। वे 38 देशों में तेल और गैस से लेकर बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा तक कई क्षेत्रों में कारोबार चलाते हैं।

मजदूरों से 18 घंटे काम लिया, रोज दिया 660 रुपए वेतन

अभियोक्ताओं ने आरोप लगाया था कि हिंदुजा बंधुओं ने भारत से बुलाए गए मजदूरों से रोज 18 घंटे काम लिया और बदले में सिर्फ 8 डॉलर (660 रुपए) दिए। यह स्विस कानून द्वारा तय किए गए न्यूनतम वेतन के दसवें हिस्से से भी कम है। परिवार ने मजदूरों को बंधुआ बनाकर रखा। उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए। नौकरों को घर से बाहर जाने से रोका जाता था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में ईशनिंदा के नाम पर जानवर बने लोग, संदिग्ध को सड़क पर रखकर जिंदा जलाया, थाने में लगाई आग

नौकरों से ज्यादा कुत्ते पर किया खर्च

हिंदुजा परिवार नौकरों से ज्यादा अपने कुत्ते पर खर्च करता है। एक कुत्ते पर साल भर में करीब 8,584 स्विस फ़्रैंक (8 लाख रुपए) खर्च किया गया। वहीं, नौकरों से सप्ताह में सात दिन काम लिए। रोज 18 घंटे तक काम कराया। इसके बदले रोज 7 स्विस फ्रैंक (660 रुपए) दिए। हिंदुजा परिवार की ओर से इन आरोपों से इनकार किया गया। कहा गया कि कर्मचारियों को उनके विला से अपनी मर्जी से बाहर जाने की छूट है।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की विश्व धरोहर स्टोनहेंज पर भारतीय मूल के युवक ने फेंका ओरेंज कलर, यूके पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?