PM Modi Australia visit: जब जापान में ही हो गई थी एंथोनी अल्बनीज से मुलाकात, तो क्यों ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी? जानिए

ऑस्ट्रेलिया के दौरे में वह एंथोनी अल्बनीज के साथ रिश्तों को नए सिरे से परिभाषित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं।

PM Modi Australia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही G-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान गए थे। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज और क्वाड के अन्य नेताओं से मुलाकात की और लगभग 30 मिनट तक चर्चा की। इसके बाद वह पापुआ न्यू गिनी पहुंचे और फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस बीच यह सवाल उठ रहा है कि जब पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की जापान में मुलाकात हो गई थी, तो वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर क्यों गए हैं?

दरअसल, पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौरे में वह एंथोनी अल्बनीज के साथ रिश्तों को नए सिरे से परिभाषित करेंगे। बता दे कि इससे पहलेऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा था कि एक दोस्त और पार्टनर्स के रूप में दोनों देशों के बीच संबंध कभी भी मजबूत नहीं रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भी चीन को घेरना चाहते हैं, यही कारण हे कि वह ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं।

Latest Videos

पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया में खूब लोकप्रिय हैं। पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी पहुंचे तो वहां पर उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे और वह पीएम की एक झलक पाने के लिए बेकरार थे।

ऑस्ट्रेलिया के उद्योगपतियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरूआत उन्होंने उद्योगपतियों के साथ मुलाकात से की। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज उद्योगपतियों ने पीएम मोदी से मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर ने भी पीएम से मुलाकात की। पीएम मोदी ने हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी अध्यक्ष जीना राइनहार्ट से मुलाकात की।

सिडनी में भारतीय नागरिकों को संबोधित करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सिडनी के ओलंपिक स्टेडियम में 20 हजार से ज्यादा भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग सिडनी पहुंच रहे हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल फ्लाइट्स चलाई गईं। ऐसी ही एक फ्लाइट का नाम मोदी एयरवेज रखा गया है, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा भारतीय तिरंगे के परिधान पहनकर सिडनी पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा: 20 हजार से अधिक भारतीयों को संबोधित करेंगे PM Modi, सिडनी में भव्य कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk