
लंदन: ब्रिटेन की एक महिला के पति की हाल ही में हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिससे उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पति की मौत के बाद तीन बच्चों की जिम्मेदारी उसके सिर पर आ गई। इतना ही नहीं परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी। इस बीच महिला की किस्मत ऐसे बदली कि वह करोड़पति बन गई। जानकारी के मुताबिक 54 साल की मैनचेस्टर शहर में रहती है।
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 54 साल की इस महिला का नाम लेस्ली मैकनेली है। वह ब्रिटेन के मैनचेस्टर में रहती है। पिछले साल उसके 59 वर्षीय पति गैरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। गैरी की मौत के बाद उस पर तीन बच्चों समेत पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई।
1 करोड़ 72 लाख रुपए की लॉटरी लगी
पति की मौत के बाद अचानक आई जिम्म्दारियों को लेकर लेस्ली थोड़ा परेशान हो गई थीं। हालांकि, उनकी परेशानी उस समय हल हो गई, जब उनकी 1 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक की लॉटरी लग गई। खास बात यह है कि लॉटरी टिकट लेस्ली के पति गैरी ने ही खरीदा था, लेकिन लकी ड्रॉ निकलने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
महिला के पति ने खरीदा था लॉटरी का टिकट
लेस्ली का कहना है कि जब People’s Postcode Lottery ने उनके लॉटरी नंबर का ऐलान किया, तो वह रो पड़ीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो खुशी मनाएं या पति को याद करके रोएं, क्योंकि लॉटरी का टिकट उन्होंने ही खरीदा था। लेस्ली ने आगे कहा कि एक तरफ मुझे खुशी है कि हमारी लॉटरी निकली। मगर दूसरी तरफ गम भी है कि इसे देखने के लिए गैरी जिंदा नहीं हैं।
बच्चों के काम आएगी इनाम की राशि
बता दें कि लेस्ली एक कार शोरूम में काम करती हैं। उन्होंने कहा कि इनाम की राशि से मेरे और मेरे परिवार का जीवन बदल जाएगा। लेस्सी ने बाताया कि इससे पहले भी गैरी की लॉटरी लगी थी, लेकिन तब इनामी राशि बहुत कम थी। यह रकम उनके बेटों की काम आएगी। इससे उनका जीवन बेहतर हो जाएगा और वे कोई नया काम शुरू कर सकेंगे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।