910 दिन से चल रही रूस-यूक्रेन जंग, क्या PM मोदी के यूक्रेन दौरे से रुकेगी?

पीएम मोदी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन का दौरा कर शांति स्थापना का संदेश दिया है। संयुक्त राष्ट्र संघ को मोदी के इस दौरे से रूस-यूक्रेन युद्ध में संघर्षविराम की उम्मीद है।

PM Modi Ukraine Visit Update: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 910 दिनों से चले आ रहे युद्ध के बीच पीएम मोदी शुक्रवार 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। इस दौरान मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात कर इस बात का संदेश दिया कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है। PM मोदी ने कहा- जब मैं पिछले महीने रूस में पुतिन से मिला तो मैंने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था- ये वक्त का जंग का नहीं है। क्या मोदी के यूक्रेन दौरे से दोनों देशों के बीच पिछले ढाई साल से चले आ रहे युद्ध को रोकने में मदद मिलेगी? आखिर कौन है वो जिसे मोदी की इस यात्रा से बहुत उम्मीदें हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ को मोदी के दौरे से काफी उम्मीदें

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा की नजर इस वक्त पूरी दुनिया पर है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र संघ को भी मोदी के यूक्रेन दौरे से काफी उम्मीद हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने उम्मीद जताई है कि भारत के प्रधानमंत्री का ये दौरा रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के साथ ही जंग का स्थायी समाधान खोजने में काफी हद तक मददगार साबित होगा।

रूस-यूक्रेन में संघर्षविराम करा सकती है PM मोदी की यात्रा

UN के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के मुताबिक, हमने अब तक कई स्टेट हेड्स को इस इलाके का दौरा करते देखा है। हमें उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री की इस यात्रा का परिणाम रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर के तौर पर सामने आ सकता है। संयुक्त राष्ट्र की जनरल एसेम्बली ने रूसी हमले को रोकने के साथ ही यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए इसे रोकने की मांग की है।

हम बुद्ध की धरती से, जहां युद्ध की कोई जगह नहीं

यूक्रेन यात्रा पर पहुंचे PM मोदी ने कहा- शांति की दिशा में किए जाने वाली हर कोशिश में भारत अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को पूरी तरह तैयार है। अगर व्यक्तिगत तौर मैं कोई योगदान कर सकता हूं, तो एक दोस्त होने के नाते मैं इसे जरूर करना चाहूंगा। हम बुद्ध की धरती से हैं, जहां युद्ध की कोई जगह नहीं। हम उस धरती से आते हैं, जहां महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया में शांति का संदेश दिया। हम हमेशा से शांति के पक्षधर रहे हैं।

ये भी देखें : 

बला की खूबसूरत हैं यूक्रेन की ये 10 एक्ट्रेस, भूल जाएंगे हॉलीवुड-बॉलीवुड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts