Canada: सुशी रेस्टूरेंट पर महिला ने लगाए आरोप, जानें रेस्त्रां ने क्या दिया जवाब?

Published : Jun 02, 2023, 11:51 AM IST
sushi restaurant

सार

एक महिला ने सुशी रेस्टूरेंट पर आरोप लगाया है कि बहुत ज्यादा खाने का ऑर्डर देने पर रेस्टूरेंट ने उसे नीचा दिखाने की कोशिश की। अब इस मामले में रेस्त्रां की तरफ से भी जवाब आया है। 

Sushi Restaurant. जब भी बाहर खाने के लिए जाना होता है तो यह आनंददायक मोमेंट होता है। हम आराम से लजीज व्यंजनों का आनंद लेते हैं लेकिन रेस्टूरेंट जाकर आपको शर्मिंदगी झेलनी पड़े तो बहुत खराब फील होता है। ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ भी हुआ। वह मशहूर सुशी रेस्टूरेंट पहुंची और खाने का ऑर्डर दिया। बाद में महिला ने आरोप लगाया कि बहुत ज्यादा खाने का ऑर्डर देने की वजह से रेस्टूरेंट ने उसे नीचा दिखाने की कोशिश की। इस मामले में रेस्त्रां की तरफ से भी जवाब आया है।

महिला ने सुशी रेस्टूरेंट पर क्या आरोप लगाए

कनाडा की महिला ने आरोप लगाया कि हमने मेन्यू देखा और तय किया क्या-क्या खाना है। हमने एपेटाइजर, मेन कोर्स और कुछ डिजर्ट ऑर्डर दिए। कई बार फूड की क्वाटिंटी काफी होती है लेकिन कई बार यह हमारी उम्मीद से कम होता है। इसलिए हमने कुछ ज्यादा आइटम्स मंगाए। कनाडा की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने ज्यादा फूड ऑर्डर किया तो रेस्टूरेंट की वेट्रेस ने खराब व्यवहार किया और नीचा दिखाने की कोशिश की। कसांद्रा नामक महिला ने यह वीडियो भी टिकटॉक पर अपलोड किया है और रेस्टूरेंट में अपने अनुभव को शेयर किया। महिला ने जब ज्यादा खाने का ऑर्डर दिया तो वेट्रेस ने कहा कि नहीं, नहीं, नहीं इतना खाना नहीं। इसके बाद मैनेजर को भी महिला की टेबल पर आना पड़ा।

सुशी रेस्टूरेंट पर लोगों ने जताई नाराजगी

सोशल मीडिया पर यह वीडियो और अनुभव शेयर होने के बाद काफी लोगों ने रेस्टूरेंट की आलोचना की। इसके बाद रेस्त्रां को माफीनामा जारी करना पड़ा और महिला से माफी मांगी। रेस्त्रां की तरफ से जवाब दिया गया कि हम बहुत ही छोटा से फैमिली रेस्टूरेंट चलाते हैं और सभी हमार लॉयल कस्टमर हैं। हम आपके निगेटिव अनुभव के लिए माफी मांगते हैं। हमारे कई स्टाफ कोरियन हैं और इंग्लिश का इस्तेमाल सेकेंड लैंग्वेज के तौर पर करते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे स्टाफ का ऐसा कोई इंटेशन नहीं रहा होगा।

यह भी पढ़ें

स्टेज पर मुंह के बल गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इशारा कर बताया वजह, देखें वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?