सालों तक जिन रैकून को खिलाया खाना, अब उन्हीं के आतंक से महिला ने छोड़ा अपना घर

वाशिंगटन में एक महिला को अपने ही घर से भागना पड़ा क्योंकि उसने सालों तक रैकून को खाना खिलाया था। रैकून की संख्या बढ़कर सैकड़ों में पहुँच गई और वे आक्रामक हो गए, जिससे महिला को घर छोड़ना पड़ा।

वाशिंगटन के किट्सैप काउंटी में पुलिस को जानवरों से जुड़ी कई शिकायतें मिलती रहती हैं। इनमें मवेशियों और कुत्तों से जुड़ी शिकायतें शामिल हैं। लेकिन, पिछले दिनों आपातकालीन नंबर 911 पर एक अनोखा फोन आया। फोन करने वाली एक महिला थी जो रैकून से परेशान थी। 

पोल्सबो के पास उसके घर के आसपास दर्जनों रैकून घूम रहे थे और उनकी परेशानी बर्दाश्त नहीं हो रही थी, यही उसकी शिकायत थी। महिला ने बताया कि वहाँ 50 से 100 रैकून हैं और वे आक्रामक तरीके से व्यवहार कर रहे हैं। रैकून की वजह से परेशान होकर आखिरकार वह घर से भाग गई। 

Latest Videos

लेकिन, इस महिला की एक हरकत ही इस मुसीबत का कारण बनी। सालों पहले उन्होंने एक रैकून परिवार को खाना खिलाना शुरू किया था। कुछ हफ़्ते पहले तक वे ऐसा करती रहीं। लेकिन, तब तक उनकी संख्या सैकड़ों में पहुँच गई थी। वे पूरी जगह पर कब्ज़ा करने और परेशान करने लगे। 

अब रैकून और भी आक्रामक हो गए हैं। वे घर को नुकसान पहुँचा रहे हैं। खाने के लिए महिला का इंतज़ार करते हैं। कारों पर खरोंच लगा देते हैं। महिला के बाहर निकलने पर वे उसे घेर लेते हैं। इस तरह दिन-रात रैकून महिला को परेशान करने लगे, जिसके कारण उसे वहाँ से भागना पड़ा। 

अधिकारी पहले से ही इस तरह के जानवरों को खाना खिलाने के लिए हतोत्साहित करते हैं। बहरहाल, बताया जा रहा है कि महिला ने कुछ दिनों से खाना खिलाना बंद कर दिया है, जिससे रैकून धीरे-धीरे उस जगह को छोड़ने लगे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान