इंग्लैंड के पीटरबरो निवासी ओलिविया कटफोर्थ ने डिज्नी प्रिंस बनने के लिए टीचर की नौकरी छोड़ दी। उन्होंने हाल ही में अपने लिए 2.54 करोड़ रुपये का घर खरीदा है।
लंदन : आपने अक्सर ऐसी कहानी सुनी होगी, जिसमे कोई शख्स अपनी नौकरी छोड़ कर अपना काम शुरू करता है और एक अलग मुकाम हासिल कर लेता है। ऐसी ही एक कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यह कहानी एक प्राइमरी स्कूल टीचर (primary school teacher ) की है, जिसने अपनी नौकरी छोड़ कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कहते है ना इंसान को वही करना चाहिए, जो उसका मन करे। 27 साल की ओलिविया कटफोर्थ (Olivia Cutforth) ने भी ऐसा ही किया और दौलत और शोहरत दोनों हासिल की।
दरअसल, स्कूल टीचर कटफोर्थ ने डिज्नी प्रिंस (Disney Princess) बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और अब वह इतना कमा रही है कि उसने हाल ही में 250,000 यूरो (2.54 करोड़ रुपये) का घर खरीदा है। जानकारी के कटफोर्थ ने 2021 में शिक्षक की नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद वह पार्टियों और कॉर्पोरेट कार्यक्रमों में प्रिंस परफोर्मर का काम करने लगीं।
प्रिंस परफोर्मर का काम कर रहे हैं ओलिविया कटफोर्थ
इंग्लैंड के पीटरबरो निवासी ओलिविया कटफोर्थ ने छह साल तक एक प्रिंस परफोर्मर (Prince performer) का काम किया। वह इस काम में अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं। लोग उनके काम की तारीफ भी करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपनी खुद की कंपनी चलाना चाहती थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इस तरह से आगे बढ़ेगी। मैंने सोचा था कि मैं साइज में इस काम को करूंगी और वीकेंड पर परफोर्म किया करूंगी।
कोरोना महामारी में शुरू की चिलड्रेन एकेडमी
कटफोर्थ ने कहा कि जब महामारी आई, तो कटफोर्थ को चिलड्रेन एकेडमी (Children Academy) लॉन्च करने का सही मौका मिला। उन्होंने अपने वेंचर का नाम 'बियॉन्ड ए प्रिंसेस' रखा। कंपनी ऐसे लोगों को काम पर रखती है, जो कार्यक्रमों और पार्टियों में बच्चों का मनोरंजन कर सकें।
कटफोर्थ ने वियतनाम से खरीदीं पोशाकें
कटफोर्थ ने बताया कि टीचर की नौकरी के दौरान खरीदी गई हर चीज को संभाल कर रखा। कंपनी बनाते समय उन्होंने सिंड्रेला और बेले की पोशाकें वियतनाम से खरीदकर इनका इस्तेमाल किया। मैं परफोर्मर के काम से अच्छा पैसा कमाती हूं। बिजनेस शुरू करने के 6 महीने के अंदर मैने अपना घर खरीद लिया। उन्होंने बताया कि प्रिंस परफोर्मर के लिए मेकअप, बाल और पोशाक सबसे अहम हैं। साथ ही इसके लिए तैयार होने में करीब दो घंटे का समय लगता है।