HMPV वायरस: क्या एक और महामारी की दहलीज पर है दुनिया? भारत में मिले 5 केस

Published : Jan 06, 2025, 09:48 PM ISTUpdated : Jan 07, 2025, 12:15 PM IST
hmpv virus

सार

चीन के बाद भारत समेत कई देशों में HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाले इस वायरस से दुनिया चिंतित है। क्या यह एक नई महामारी का संकेत है?

इंटरनेशनल डेस्क। कोरोना के बाद क्या दुनिया एक और महामारी की तरफ बढ़ रही है? चीन के बाद हांगकांग, मलेशिया और भारत जैसे देशों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस के केस मिलने के बाद ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है। भारत के कर्नाटक में 2, गुजरात में 1 और तमिलनाडु में 2 केस सामने आ चुके है। वहीं, चीन में तो अस्पतालों के बाहर लाइन लगी हुई है। सर्दी-जुकाम-खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों वाला ये वायरस मलेशिया में भी तेजी से पैर पसार रहा है।

2018 में भी फैला था HMPV वायरस

HMPV वायरस 2018 में भी फैला था। तब 5 साल से कम उम्र के बच्चों में सांस संक्रमण से जुड़ी 1 प्रतिशत मौतों के लिए यही वायरस जिम्मेदार था। इसके लक्षणों में सर्दी-जुकाम, खांसी, हल्का बुखार, गले में खराश, और सांस लेने में दिक्कत जैसी चीजें शामिल हैं। कुछ मामलों में ये बीमारी ब्रोंकाइटिस या निमोनिया में तब्दील हो सकती है। ऐसे में पूरी दुनिया इस वायरस से डरी हुई है।

10 हजार की SIP कितने साल में बना देगी करोड़पति, जानें पूरी कैल्कुलेशन

चीन में तेजी से बढ़ रहा HMPV का प्रकोप

HMPV वायरस का प्रकोप चीन में बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। ये बीमारी ज्यादातर 2 साल के कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में 14 साल से कम उम्र के बच्चों में भी इसके केस सामने आए हैं। हालांकि, भारत में मिले 5 केसेस को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- ये कोई नया वायरस नहीं है और पिछले कई सालों से दुनिया में फैल रहा है। देश का हेल्थ सिस्टम पूरी तरह सतर्क है और चिंता की कोई बात नहीं है।

केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

देशभर में सामने आए HMPV के 5 मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उन राज्यों को खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनमें अब तक इसके केस मिल चुके हैं।

ये भी देखें : 

कहानी उस तानाशाह की, जिसने सनक में महीने का नाम भी अपने नाम पर रख दिया

2 बीघा जमीन से शुरू की खेती..अब साल के 60 करोड़ छाप रहा ये किसान

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला पत्रकार के साथ पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने की घटिया हरकत-Watch Video
इटली के डिप्टी PM एंटोनियो ताजानी पहुंचे भारत: क्या है इस हाई-प्रोफाइल दौरे का असली एजेंडा?