सार

म्यूचुअल फंड SIP से करोड़पति बनना अब आसान! जानिए हर महीने कितना निवेश आपको 30 साल में 7 करोड़ से ज़्यादा कमाई दे सकता है। 20 साल में भी बन सकते हैं करोड़पति!

बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में पैसा लगाने को कई लोग जोखिमभरा काम समझते हैं। ऐसे में उनके लिए म्यूचुअल फंड का निवेश सबसे शानदार है। म्यूचुअल फंड में भी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर है। हर कोई सिप के जरिये निवेश कर अच्छा-खासा रिटर्न कमा रहा है। ऐसे में अगर आप भी मोटा पैसा बनाना चाहते हैं, तो जानते हैं हर महीने कितने की SIP आपको करोड़पति बना सकती है।

10,000 महीने की SIP बना देगी करोड़पति

अगर आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड की SIP में हर महीने 10,000 रुपए का निवेश करते हैं, तो 30 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम 36 लाख रुपए होगी। अब अगर इस पर सालाना 15 प्रतिशत की दर से एवरेज रिटर्न भी मान लिया जाए तो तीस साल बाद आपकी रकम बढ़कर 7 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगी।

20 साल तक जमा करने पर मिलेंगे 1.50 करोड़

अगर आप लगातार 20 साल तक हर महीने 10,000 रुपए एसआईपी में डालते हैं और इस पर मिनिमम 15% सालाना का रिटर्न मानकर चलते हैं तो बीस साल में आपके द्वारा जमा की गई कुल रकम 24 लाख रुपए होगी। वहीं, कम्पाउंडिंग इंटरेस्ट के चलते मैच्योरिटी पर आपको मिलने वाली रकम बढ़कर 1,51,59,550 रुपए हो जाएगी। यानी एसआईपी निवेश से 20 साल में भी करोड़पति बन सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना: 1000 रुपए महीने जमा करने पर 18 साल में कितना मिलेगा?

क्या है SIP?

SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, जो कि हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश की जाने वाली एक निश्चित रकम है। ये मिनिमम 500 रुपए से शुरू होती है, जिसे आप अपनी क्षमता के अनुसार ज्यादा भी रख सकते हैं। अगर आपके पास बड़ी रकम है तो आप चाहें तो एकमुश्त यानी लंपसम इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं। हालांकि, वो सिप के अंतर्गत नहीं आएगा। 

SIP के क्या हैं फायदे?

SIP में हर महीने एक निश्चिम रकम म्यूचुअल फंड में जाती है। ऐसे में आपको बाजार की गिरावट और बढ़त दोनों का फायदा मिलता है। वहीं, एकमुश्त निवेश में आप सिर्फ बाजार की बढ़त का ही फायदा उठा सकते हैं। मसलन अगर आपने 1000 रुपए की एसआईपी की है, जो हर महीने की 5 तारीख को जाती है। अब अगर उस वक्त बाजार में गिरावट है तो आपको उस महीने ज्यादा यूनिट अलॉट होंगी, जो आगे चलकर कहीं न कहीं आपके लिए फायदेमंद होगा।

ये भी देखें : 

2025: 1 जनवरी से बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक खाते, कहीं आपका तो नहीं!

पारस पत्थर से कम नहीं ये शेयर, 5 साल में ही निवेशकों को बनाया करोड़पति